Bhilwara / कोरोना वायरस COVID-19 – भीलवाड़ा मे केमिकल्स फेक्ट्री पर प्रशासन की सर्च

liyaquat Ali
1 Min Read

Bhilwara news / चेतन ठठेरा। कोरोना वायरस (COVID-19) के कहर के दौरन बचाव के लिए यूज( काम) मे लिए जाने वाले सेनेटाइजर की कालाबाजारी की आशंका के चलते एडीएम(शहर) नरेन्द्र जैन के नेतृव मे पुलिस जाब्ते सहित एक दल ने दोहपर मे सरच किया ।

सूत्रो के अनुसार कोरोना वायरस के बचाव व सुरक्षा के मध्य नजर सेनेटाइजर का उपरोक की सलाह के बाद शहर के मेडिकल स्टोर्सो पर सेनेटाइजर की बडी डिमांड के व खपत के कारण कमी आ गई है । प्रशासन को सूचना मिली की भीलवाड़ा शहर मे शाम की सब्जी स्थित योजन श्रीवास्तव की केमिकल्स फैक्ट्री कायस्थ हाईजीन केमिकल्स फैक्ट्री पर एडीएम शहर नरेन्द्र जैन के नेतृत्व मे एक टीम ने सर्च काया और जांच पडताल की लेकिन वहा सेनेटाइजर बनना नही मिला ।

वहा केवल अस्पतालो मे पोचे लगाने के काम आने वाला फिनाइल बनता पाया गया । सूत्रो के अनुसार प्रशासन अभी कुछ स्थानो पर छापे की कार्रवाई को और अंजाम दे सकती है

यह क्या कहते है
सेनेटाइजर के निर्माण और उसकी कालाबाजारी की आशंका मे शाम की सब्जी मंडी स्थित कायस्थ हाईजिन केमिकल पर जांच पड़ताल की लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं मिला।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.