Bhilwara / कोरोना वायरस- भीलवाड़ा मे 3 पोजिटिव केस और निकले संख्या पहुंची 16

liyaquat Ali
2 Min Read

Bhilwara News / चेतन ठठेरा । कोरोना वायरस (COVID-19) वस्त्र नगरी मे कहर ढा रहा है आज सवेरे मामूली खुशी के बाद एक और बुरी खबर आई है आज अभी आई रिपोर्टो मे 3 और पोजिटिव केस सामने आए है इन्हे मिलाकर भीलवाड़ा मे अब तक 26 पोजिटिव केस सामने आए है । लगातार पोजिटिव रोगियों की बढती संख्या से अब भीलवाड़ा राजस्थान ही नही पूरे भारत मे हाई रिस्क जाॅन मे आ गया है । चिकित्सकों के उपचारषके ऊपाय कारगर नही हो रहे है । राजस्थान में आज तक कुल 36 पोजिटिव रोगी सामने आए है जिनमे भीलवाड़ा के 16 रोगी है ।

राजस्थान मे आज की स्थिति
भीलवाड़ा-

सेंपल -357 , आज पोजिटिव आए-3, कुल पोजिटिव 16 नेगेटिव 331 तथा जांच आनी बाकी 10
झुंझनूं
सेंपल-124, आज पोजिटिव-0, कौल पोजिटिव-4, नेगेटिव-119, जांच आनी बाकी-1
जयपुर
सेंपल-473, आज पोजिटिव -0, कौल पोजिटिव-8, नेगेटिव-485, जांज आनी बाकी-0
पाली
सेंपल-21, आज पोजिटिव-0, कुल पोजिटिव-1, नेगेटिव-20, जांच आनी बाकी-0
प्रतापगढ
सेंपल-24, आज पोजिटिव-0, कुल पोजिटिव-2, नेगेटिव-22, जांच आनी बाकी-0
सीकर
सेंपल-47, आज पोजिटिव-0, कुल पोजिटिव-1, ने-46,जांच आना बाकी है0
जोधपुर
सेंपल-103, आज पोजिटिव-1, कुल पोजिटिव-4 नेगेटिव-99, जांच आनी बाकी-0
प्रदेश के आकंडे
कुल सेंपल-1135
पोजिटिव-36
नेगेटिव-1548

अस्पताल नर्सिग कर्मी की मौत

महात्मा गांधी अस्पताल मे कार्यरत तदा शहर के मोहम्मदी कालोनी मे रहने वाले एक नर्सिग एक कर्मी की कल शाम को मौत हो गई । अस्पताल प्रशासन का कहना है को निसार की मौत स्टोक ब्लाॅक ( हार्ट ब्लाॅक ) से मौत होना बता रहे है ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.