
Bhilwara News । पूरे राजस्थान तथा भीलवाड़ा शहर व जिले मे इस कोरोना वायरस महामारी के सूत्रधार और बारूद के ढेर पर पहुंचाने वाले ब्रजेश बागंड मेमोरियल अस्पताल तथा सहयोगी स्वास्तिक हास्पीटल के यहां ऐसे 15 किडनी के रोगी जो वहां डायलिसिस कराते थे की पहले भीलवाड़ा चिकित्सा प्रशासन ने कोरोना वायरस की जांच कराई आज उन सभी 15 जनो की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन सभी का रामस्नेही अस्पताल मे महात्मा गांधी अस्पताल मे के उपनियत्रंयक डाॅ देवकिशन सरगरा की मौजूदगी मे डाॅयलिसिस कराया गया ।
बरती ऐतिहात
अस्पताल प्रशासन ने इन बाखंड व स्वास्तिक हास्पीटल के इन सभी 15 किडनी रोगियो की कोरोना वायरस की जांच इसलिए पहले कराई की पहले दो रोगी जो किडनी के और बागंड के पेसेंट थे जिनकी मौत हो गई थी ।