Bhilwara/ कार्यालय मे घूसकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से मारपीट व अभद्रता

liyaquat Ali
3 Min Read

 

शिक्षक संघर्ष समितिने दी आन्दोलन की चेतावनी

Bhilwara news (चेतन ठठेरा) । जिला मुख्यालय पर स्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय मे घुसकर आज स्कूल शिक्षा परिवार( निजी स्कूलो के ) के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बडी संख्या मे अपने समर्थकों के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई की कोशिश की । इस घटना को लेकर संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति ने जिला कलेक्टर व एस पी पुलिस को ज्ञापन देकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग खी और कार्रवाई नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी । कोतवाली पुलिस ने माभला दर्ज कर लिया लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नही की ।


सूत्रो के अनुसार आज अपरान्ह मे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में स्कूल शिक्षा परिवार( निजी स्कूलो) के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा अपने 40- 50 समर्थको के साथ पहुंचे और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम शर्मा ( सीडीईओ) से बातचीत करने को लेकर ब।स करने लगे और अभद्रता करते हुए हंगामा करने लगे तथा हाथापाई पर उथर आए तभी कार्यालय के अन्य कार्मिखो ने बीच बचाव कर अनिल शर्मा को रोका औ, शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे तथा अनिल शर्मा को पकड गाडी मे बिठा कोतवाली ले आए । इधर इस घटना को लैकर सीबीईओ ने तत्काल जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट को घटना से अवगत कराया तथा दूसरी और संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले सभी शिक्षक संगठनो ने एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम एडीएम(शहर) नरेन्द्र जैन को दिया तथा एक ज्ञापन एस पी को देते हुए मांग की की आलोपी के खिलाफ कार्रवाई तथा गिरफ्तारी नही होती है थो आन्दोलन किया जाएगा और साथ ही ऐसे हालत मे बोर्ड परीक्षाएं संचालन कराने मे परेशानी आएगी साथ ही संघर्ष समिति ने मांग की की ऐसी घटनाओ की न
पुर्नरावृति न हो ।

यह क्या कहते


मे ऑफिस मे बैठा सरकारी कार्य निपटा रहा था तभी सेकूल शिक्षा परिवार (निजी स्कूल) के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा जिन्हे मे जानता थक नही करीब 40-50 लोगो के साथ बिना परमिशन के घुस गए और बिना कुछ बताए तथा मेरे से सबंधित कार्य नसी के उपरांत भी हंगामा और अभद्रता करने लगे और हाथापाई पर उतर
आए वह तो मेरे कार्यालय के स्टाफ आ गए और बीच बचाव किया नही तो मारपीट करते ।
राधेश्याम शर्मा
सीडीईओ  भीलवाड़ा

सीबीईओ की रिपोट पर आईपीसी 143,332 और 353 मे मामला दर्ज कर लिया है
यशदीप भल्ला
शहर कोतवाल भीलवाड़ा

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.