Bhilwara / जिन्दल शाॅ लि.के खिलाफ भाजपा और ग्रामीण उतरे सडक पर

liyaquat Ali
5 Min Read

Bhilwara News (चेतन ठठेरा) । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने ग्राम पचायत महुआ खुर्द के ग्राम वासियो के साथ जिला कलेक्टर से  भेट कर  पंचायत की चरागाह भूमि को जिन्दल शाॅ लि. को आंवटन के बदले अन्य पंचायत समिति कोटडी मे दिये जाने को लेकर आपत्ती पेश करते हुए जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार को भेजे गये प्रस्ताव को निरस्तीकरण की मांग की ।

भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने बताया की राज्य सरकार द्वारा जिन्दल शाॅ लि. को लीज संख्या 627/2005 को महुआ खुर्द व  चमनपुरा की चराागाह भूमि को खनन के  लिये आवंटन कर इसके बदले 70 किलोमीटर दूरस्त  अन्य  पंचायत समिति कोटडी के क्षैत्र मे आंवटन किये जाने को लेकर जिला प्रशासन  द्वारा क्षतिपूर्ति हेतु राज्य सरकार को भेजा गया प्रस्ताव ग्राम पंचायत महूआ खुर्द व ग्राम पंचायत चमनपरा के ग्रामिणो के साथ घोर अन्याय व कुठाराघात है ।

यदि दोनो ग्राम पंचायतो की चरागाह की जमीन करीबन 70 किलोमीटर अन्य पंचायत समिमि कोटडी के छापरेल गांव मे दी जाती है तो इन ग्रांम के पशुओ को वंहा ले जाना असम्भव होगा तथा हजारो पशओ के साथ लोगो के भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न होकर नागरिको व पशुओ के लिए जीवन व्यापन का संकट हो जायेेगा । 

ज्ञात रहे की भारतीय जनता पार्टी द्वारा माननीय जिला कलेक्टर महोदय को दिनांक 05.09.2019 को दिये गये ज्ञापन के द्वारा उक्त दोनो ग्राम पचायत की चरागाह भूमि को अन्य पंचायत समिति मे दिये जाने पर घोर आपत्ती करते हुए जन भावनाओ को देखते हुए निरस्तीकरण की मांग की गई थी ।

इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा जनभावनाओ की अनदेखी करते हुए दिनांक 24.02.2020 राज्य सरकार को जिन्दल शाॅ लि. चरागाह भूमि के बदले अन्य पंचायत समिमि कोटडी मे आवंटन को लेकर प्रस्ताव भेजना जिन्दल शाॅ लि. के साथ आपसी मिलीभगत व भ्रष्टाचार को दर्शाता है वहीं राज्य सरकार के द्वारा बनाये गये नियमो के विपरित जाकर अनदेखी प्रकट करता है ।

भाजपा जिला प्रवक्ता केैलाश सोनी ने बताया की ग्राम पंचायत महुआ खुर्द द्वारा 18.11.2009 व ग्राम पचायत चमनपुरा पंचायत समिति बनेडा द्वारा अनापत्ती प्रमाण पत्र जारी किये गये थे जिसकी जानकारी आम जन को नही थी। इसके पश्चात ग्राम पंचायत महुआ खुर्द द्वारा पुनः दिनांक 20.02.2020 को व ग्राम पचायत चमनपुरा द्वारा पुनः 20.02.2020 को जिन्दल शाॅ लि. से मिलिभगत करते हुए दोनो ग्राम पचायतो द्वारा कोरम  मे अनापत्ती प्रमाण पत्र जारी कर दिये जिसकी जानकारी उपसंरपच व अन्य वार्ड पंचो के साथ  ग्राम वासियो को नही थी । भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने बताया की जब दोनो ग्राम पंचायतो के सरपंचो व सचिवो द्वारा वार्ड पंचो व ग्राम वासियो की बिना जानकारी के जिन्दल शाॅ लि. को दिये गये अनापत्ती प्रमाण पत्र की जानकारी मिली तो महुआ खुर्द के ग्राम वासियो ने दिनांक 08.03.2020 को ग्राम सभा बुलाई जिसमे सरपचं , सचिव  बीडीओ प्रतिनिधी उपस्थित हुए । जिस पर सरपंच द्वारा दिनांक 20.02.2020 को जिन्दल शाॅ लि. को दी गई एन ओ सी क्रमांक एस पी ल 01 प्रस्ताव संख्या 8 को निरस्त  करने बाबत प्रस्ताव रखा गया जिसे हजारो गंाव वासियो की उपस्थि मे दिनांक 20.02.2020 को दी गई एनओसी को सर्वसम्मति से निरस्त एवं खारिज का प्रस्ताव लिया गया । 

इस द्वौरान भाजपा जिला महामंत्री राजासाध वैष्णव ,जिलामंत्री भैरूलाल मेघवंशी ,भाजपा नेता बाबूलाल टांक ,भवानी शकर दूदानी , जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी , लादूवास सरपंच मुरलीधर जोशी , कैलाश जीनगर ,जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल ,कच्ची बस्ती प्रकोष्ट के गोवर्धन सिंह कटार , पूर्व पार्षद ज्योति आर्शिवाद , शोभिका जागेटिया , मोनिका माहेश्वरी , किशोर सोनी,भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनमोल पाराशर ,तरूण सोमानी  राहुल सोनी  सहित कई भाजपा नेता उपस्थि थे ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.