Bhilwara / हरणी महादेव में तीन दिवसीय मेला 21 से,22 को कवि सम्मेलन

liyaquat Ali
3 Min Read

✍️ मूलचन्द पेसवानी

Bhilwara News । शहर के श्रद्धालुओं को हरणी महादेव में दर्शन करने के लिए अब ना तो पैर जलेंगे । क्योंकि हरणी महादेव मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर मंदिर तक टीन शेड लगा दिये है।

इससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टीन शेड के दोनों साइड में भगवान शिव की तस्वीरें भी लगाई है । वहीं ट्रस्ट ने मंदिर परिसर में रंग रोगन किया।

दूसरी ओर परिषद प्रशासन ने मेले की तैयारियां के लिए सोमवार को नगर परिषद सभापति मंजू देवी चेचाणी, नगर परिषद आयुक्त नारायणलाल मीणा, मेला अधिकारी अखेराम बडोदिया, पार्षद विजय लड्डा, शंकर जाट, कैलाश कृपलानी, सभापति के पीए हरनारायण माली उपस्थित थे।

मेले में दुकानें आवंटित करने के लिए स्थान चिन्हित कर दुकानें आवंटित करने का काम शुरु कर दिया है । मेले में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए झूले चकरी आदि लगना शुरु हो गए है । भीलवाड़ा नगर परिषद द्वारा हर साल की तरह इस साल भी प्राचीन प्रसिद्ध हरणी महादेव मे तीन दिवसीय मेला 21 फरवरी से शुरु होगा ।

नगर परिषद सभापति मंजू चेचाणी ने बताया कि मेले में मेलार्थियों और शहरवासियो के लिए परिषद की ओर से भंजन संध्या , कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे । परिषद आयुक्त नारायण लाल मीणा ने बताया
कि मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है ।


मेले में 21 फरवरी को भजन संध्या होगी जिसमें कामिनी ठाकुर , मास्टर समीर , रतन राव , भजनों की प्रस्तुति देंगे । वहीं 22 फरवरी को कवि सम्मेलन होगा जिसमें
डॉ.सुनील जोगी दिल्ली,
जगदीश सोलंकी कोटा,
प्रताप फौजदार दिल्ली,
शशिकांत यादव देवास,
ताऊ शेखावाटी सवाईमाधोपुर , नरेन्द्र दाधीच भीलवाड़ा , राहुल शर्मा उज्जैन , अर्जुन अल्हड़ चेचट , सुश्री सुमित्रा सरल रतलाम , सयोजक व योगेन्द्र शर्मा काव्य पाठ करेंगे ।


तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन 23 फरवरी को सांस्कृतिक संध्या से होगा जिसमें महेन्द्र अलबेला , अलका राजानी , अदिति , नरेन्द्र ( रजनी ) भवई कलाकार , अधिश्री अपनी प्रस्तुति देंगे ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.