नेशनल हॉकी टूर्नामेंट के लिए भीलवाड़ा हॉकी टीम रवाना

भीलवाड़ा/ लखनऊ स्थित मोहम्मद शाहिद एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड पर 27 फरवरी से आयोजित होने वाली केडी सिंह बाबू मेमोरियल प्राइज मनी हॉकी प्रतियोगिता के लिए भीलवाड़ा टीम आज लखनऊ के लिए रवाना हुई l

भीलवाड़ा हॉकी टीम इस प्रकार है

 प्रिंस गुप्ता ,हर्ष सिसोदिया, अनिरुद्ध गर्ग, सुजल भांबी ,मयंक भांबी ,भानु प्रताप सिंह ,धर्मराज पुरी योगेश अग्रवाल ,पूर्ण बेरवा ,कैलाश जाट ,पराक्रम सिंह ,रोहित गाडरी ,महावीर गाडरी ,नरेश गाडरी ,रजत गाडरी ,ऋषभ चन्नाल ,विशाल जाट ,किरण बेरवा दिव्यांश इंदौरिया ।

टीम कोच लक्की शर्मा और टीम मैनेजर अरमान भारती होंगे l भीलवाड़ा हॉकी एकेडमी के कोच अजीत जैन ने बताया कि अंडर 14 बॉयज कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹500000 का और उपविजेता टीम को 300000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूरे देश की बेस्ट 16 टीमें भाग लेगी l