भीलवाड़ा में सरकारी शिक्षक हनीट्रेप का शिकार, खुलासा 3 महिला सहित 5 गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा/ शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सरकारी शिक्षक हनी ट्रैप का शिकार हो गए यही नहीं शिकार होने के बाद उनकी पिटाई तक हो गई।

इस मामले में पीड़ित शिक्षक ने हिम्मत दिखाकर पुलिस की शरण ली और पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा करते हुए 3 महिलाओं सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के सुभाष नगर थाना सेक्टर में रहने वाले सरकारी शिक्षक भेरूलाल को 2 दिन पूर्व भूखंड दिखाने के बहाने बुलाया और फिर घर पे ले जाकर कागज वगैरह बताने के लिए लेकर गए जहां पानी में कुछ मिलाकर उसे दिया गया।

जिसका उसे पता नहीं चला पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गया तब तीन महिलाएं और दो युवकों ने जिनके नाम माया सेन, वीणा राव, कृष्णा कुमारी, मनोज सोनी और मुकेश सेन है ने उसे निर्वस्त्र कर कर उसकी फोटो और वीडियो बना लिया।

और जब उसे होश आया तो इन लोगों ने उसको वह फोटो वीडियो दिखाकर पैसे मांगे तथा मना करने पर इन लोगों ने उसकी जमकर मारपीट की और मोबाइल छीन लिया तथा फोन पे का पासवर्ड लेकर ₹110000 ट्रांसफर कर लिए सरकारी शिक्षक वहां से किसी तरह निकाल कर आया ।

और उसके बाद उसने हिम्मत करके सुभाष नगर थाने में घटना की जानकारी दी । इस मामले को सुभाष नगर थाना प्रभारी राजकुमार रिणवा गंभीरता से लेते हुए सरकारी शिक्षक द्वारा बताए गए स्थानों पुलिया के आधार पर जांच पड़ताल कर 3 महिला व दो युवकों को पकड़ा तारा थाने लाकर इनसे पूछताछ की लेकिन इस घटना से इनकार करते रहे।

जब थोड़ी सख्ती बरती गई तो उन्होंने उक्त घटना करना स्वीकार कर लिया । पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इस गिरोह ने भीलवाड़ा सहित कई जगह पर इस तरह की घटनाएं की है ।

और उद्योगपति प्रॉपर्टी डीलर सहित करीब 12 से अधिक जनों को हनीट्रैप का शिकार बना कर सका है पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम