Bhilwara / दिव्यांगों को 10 लाख रू की स्कुटी विधायक कोष से वितरित

liyaquat Ali
2 Min Read

विकलांगो के चहरे पर छाई खुशी, खुशी से आसु छलक उठे

Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी) । भीलवाड़ा के जिला महात्मा गांधी हॉस्पिटल में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ऑफिस में दिव्यांग बालिकाओं को तीन पहिया प्रथम चरण मे 9 स्कूटी शहर विधायक विठ्ल शंकर अवस्थी ने विधायक कोष से वितरित की है। प्रत्येक स्कूटी की कीमत लगभग 70000 है और जिन दिव्यांगों को पेट्रोल चालित तीन पहिया स्कूटी वितरित की गई उनमें विनोद कुमार छिपा, रामदेव खटीक, महावीर राव, मोनिका शर्मा, सत्यनारायण भांबी, मणि शंकर बिश्नोई, अब्दुल शकूर लोहार, दीपक खटीक, राजकुमार खटीक को स्कूटी वितरित की।


इस अवसर पर विधायक विठ्लशंकर अवस्थी ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। शास्त्रों में भी लिखा है कि दिव्यांग की सहायता करना पुण्य का कार्य है। आज विधायक कोष से दिव्यांग सहायतार्थ 9 स्कुटी वितरित की। 4 स्कुटी अगले चरण मे वितरित करेंगे।

उन्होंने कहा कि विकलांग को आज के आधुनिक युग में स्कूटर की महती आवश्यकता है ओर जीवन यापन एवम रोजमर्रा के कामकाज के लिये बेहद जरूरी है। इससे इनका जीवन यापन बहुत ही सुगम और सरल हो जाएगा
नगर परिषद सभापति मंजू चेचाणी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुस्ताक खान, उप सभापति मुकेश शमार्, जिला महामंत्री डॉ. राजासाध वैष्णव, भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी, छैल बिहारी जोशी, प्रहलाद त्रिपाठी, ललित अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर राजपुरोहित, अनिल जैन, अनिल सिंह जादौन, किशोर सोनी, पार्षद विजय लढा, मनीष पालीवाल, दिनेश छिपा, गोवर्धन सिंह कटार, कल्पना तिवारी, शिखा नवल जागेटिया, अर्चित तोतला उपस्थित थे

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.