Bhilwara/ देश व धर्म हितार्थ भीलवाड़ा सिन्धी समाज की पहल

liyaquat Ali
2 Min Read


सरकार की धार्मिक आयोजनों में भीड़ से बचने की अपील का असर


सिन्धी समाज का सामूहिक निर्णय
चेटीचण्ड के सभी बड़े कार्यक्रम स्थगित
आस्था को की हाँ और भीड़ को कहा ना


सादगी से होंगे ध्वजारोहण, पूजार्चना, भजन-संगत, हथ प्रसादी, छेज, मुंडन व यज्ञोपवीत संस्कार



Bhilwara News / मूलचन्द पेसवानी ।सिन्धी समुदाय के आराध्य भगवान झूलेलाल जी के प्राकट्य दिवस चेटीचण्ड महापर्व के उपलक्ष में सिन्धी सेण्ट्रल पंचायत व झूलेलाल मित्र मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में आगामी मंगलवार-बुधवार 24 एवं 25 मार्च, 2020 को प्रस्तावित विशाल झूलेलाल धर्मयात्रा वाहन रैली, भव्य शोभायात्रा एवं सामूहिक भंडारों सहित सभी बड़े कार्यक्रम प्रशासन को सहयोग, देशवासियों के स्वास्थ्य व कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप व संभावित संक्रमण के दृष्टिगत देश व धर्म हित में सभी बड़े आयोजन स्थगित कर दिए हैं।


भीलवाड़ा सिन्धी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि इस आशय का निर्णय आज मंगलवार शाम को स्थानीय झूलेलाल कॉलोनी नाथद्वारा सराय स्थित झूलेलाल मन्दिर में दादा गोविन्दराम के सानिध्य व सिन्धी सेण्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सभनानी की अध्यक्षता में आयोजित सिन्धी समाजजनों की बैठक के दौरान लिया गया। पंचायत के अध्यक्ष रमेश सभनानी के अनुसार चेटीचण्ड महापर्व आयोजन के दौरान प्रस्तावित मुख्य कार्यक्रमों जैसे झूलेलाल धर्मयात्रा विषयक विशाल वाहन रैली, भव्य शोभायात्रा, आम भण्डारों के समय एकत्रित भीड़ जमा होने की संभावना के दृष्टिगत इन सभी बड़े आयोजनों को स्थगित रखा गया है।

झूलेलाल मित्र मण्डल के अध्यक्ष हीरालाल गुरनानी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रमों के तहत दादा साहिब मंदिर में सामूहिक यज्ञोपवीत व मुंडन संस्कार सहित सभी झूलेलाल मंदिरों में ध्वजारोहण के बाद सादगी से पूजार्चना, भजन- संगत, परम्परागत छेज व हथप्रसादी जैसे संक्षिप्त कार्यक्रम ही आयोजित किए जाएंगे।


बैठक के दौरान मित्र मण्डल के वीरूमल पुरसानी, किरपालदास लखवानी, मंघाराम भगत, जयकिशन गुरनानी, पप्पू भगत, गोर्धनदास जेठानी, हरीश मानवानी, परमानन्द गुरनानी, हेमन्त भगत,
गुलशन विधानी, सिन्धु सेना के किशोर लखवानी, हरिकिशन टहिल्यानी व ओम गुलाबानी सहित बड़ी संख्या में सिन्धी समाजजन व मन्दिर के शेवाधारी उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.