Bhilwara / देश में आयुर्वेद को मिलेगा बढ़ावा- श्री पाद नाईक

liyaquat Ali
3 Min Read

केंद्रीय आयुष मंत्री अप्रेल माह में आयेगें श्रीनवग्रह आश्रम

Bhilwara News ( मूलचन्द पेसवानी)- केंद्रीय आयुष मंत्री और रक्षा राज्यमंत्री श्रीपाद येसो नाईक आगामी अप्रेल माह में भीलवाड़ा जिले के मोती बोर का खेड़ा में स्थित श्री नवग्रह आश्रम आयेगें। यह जानकारी बुधवार को नई दिल्ली में श्री नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चोधरी से मुलाकात के दौरान केन्द्रिय आयुष मंत्री ने दी।

हंसराज चोधरी, भारत सरकार के आयुष मंत्रालय एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ इंटीग्रेटेड कैंसर प्रोग्राम के अंतर्गत कैंसर क्षेत्र में सफल चिकित्सकों एवं संस्थानों की नेशनल सेमीनार में भाग लेने आज नईदिल्ली पहुंचे। वहां पर चोधरी ने केंद्रिय आयुष मंत्री से मुलाकात कर आश्रम का साहित्य भेंट किया तथा आश्रम की गतिविधियों, केंसर उपचार के लिए किये जा रहे कार्यो व सामाजिक जागरूकता के लिए आश्रम के कार्यो से जब केन्द्रिय मंत्री को अवगत कराया तो उन्होंने आश्चर्य जताया कि बिना राजकीय सहायता के आश्रम द्वारा किया जाने वाला यह कार्य निश्चित रूप् से स्तुतीय व प्रशंसनीय है।

मार्च माह के अंत या अप्रेल माह की शुरूआत में वो स्वयं श्रीनवग्रह आश्रम पहुंच कर इसका जायजा लेगें तथा वहां होने वाले नवाचारों से रूबरू होगें।
इस मुलाकात में केंद्रीय आयुष मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि नवग्रह आश्रम की तरह आयुर्वेद के प्रति जागरूकता पैदा करने से ही सनातन काल की आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढावा मिलेगा।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास भी है कि अधिक से अधिक लोगों को आयुष पद्धति का लाभ मिले, इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की तरह आयुष मिशन से अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही शिक्षण संस्थानों को जोड़ा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत आयुष मंत्रालय देश में चार हजार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलेगा। आश्रम संस्थापक हंसराज चोधरी के साथ आश्रम का प्रतिनिधिमंडल भी नईदिल्ली पहुंचा है। गुरूवार को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इंटीग्रेटेड कैंसर प्रोग्राम की नेशनल सेमीनार में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में नवग्रह आश्रम संस्थापक हंसराज चोधरी को आमंत्रित किया है।


हंसराज चोधरी इस सेमीनार में श्री नवग्रह आश्रम के द्वारा केंसर उन्मूलन के लिए किये जा रहे आश्रम के कार्यो, यहां की चिकित्सा पद्वति, केंसर जागरूकता कार्यक्रम, केंसर सैनिक निर्माण योजना, औषधीय पौधों का सरंक्षण कर देश की सबसे बड़ी तैयार की गयी नवग्रह आश्रम हर्बल वाटिका के बारे में विस्तार से समापन मौके पर अपना माॅडल पेश करेगें तथा प्रस्तुति देगें।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.