Bhilwara / COVID-19 कोरोना वायरस-भीलवाड़ा वासी अपनी समस्याएं के यहां करें संपर्क

liyaquat Ali
1 Min Read

Bhilwara News / चेतन ठठेरा । कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मद्देनजर शहर में लागू निषेधाज्ञा के चलते आमजन की समस्याओं के समाधान एवं जानकारियों के आदान-प्रदान हेतु जिला कलेक्ट्रेट में स्थापित नियंत्रण कक्ष में दो अत्तिरिक्त फोन नम्बर उपलब्ध करवाए गए हैं।

अब 01482 230031, 233032 पर भी कॉल कर अपनी समस्याएं बताई जा सकती हैं अथवा प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली जा सकती है। नियंत्रण कक्ष में पहले से उपलब्ध नम्बर 232626 सिर्फ निशुल्क भोजन सम्बंधित शिकायतों के लिए आरक्षित रखा गया है। निशुल्क भोजन सम्बधी शिकायत यहां दर्ज करवाई जा सकती है। इसके अलावा फोन नम्बर 233030 पहले की भांति उपलब्ध रहेगा।

नियंत्रण कक्ष प्रभारी अधिकारी आरएएस अपूर्वा परवाल ने बताया कि आमजन के लगातार बढ़ते फोन कॉल्स के कारण जिला कलेक्टर के निर्देश पर दो अतिरिक्त फोन नम्बर की व्यवस्था की गई है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.