भीलवाड़ा सहकारी होलसेल भंडार चुनाव-नाराणीवाल गुट ने मारी बाजी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड एक दशक बाद हुए चुनाव में आज नगर परिषद के पूर्व सभापति और कांग्रेस के नेता ओमप्रकाश नाराणीवाल के गुट ने बाजी मारी ।

निर्वाचन अधिकारी सुनील व्यास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज हुए भंडार के चुनाव में कुल 2624 मतपत्र जारी किए गए थे अर्थात 2624 बोर्ड पड़े इनमें से 2526 मत सही पाए गए और 98 मत खारिज हुए ।

निर्वाचन अधिकारी व्यास ने बताया कि आज हुए चुनाव में महिला वर्ग से अनीता कंवर पत्नी जितेंद्र सिंह राजावत नेग 1936 मत प्राप्त किए और वह निर्वाचित हुई ।

इसी तरह ओमप्रकाश नारायणीवाल ने 2366 प्राप्त कर भारी मतों से जीत अर्जित की तथा किरण काबरा पत्नी गिरिराज काबरा महिला वर्ग 816 मत प्राप्त किए कुंदन शर्मा पुत्र बंशीधर शर्मा ने 457 मत हासिल किए ।

देवेंद्र खोरवाल पुत्र ज्ञान मंच विवाद एससी ने 244 मत हासिल किए किस तरह तीनों प्रत्याशी चुनाव हार गए तथा रजनी वैष्णव पत्नी राकेश वैष्णव को 1793 मत मिले राजकुमार घावरी पुत्र राजेंद्र घावरी एससी को 1673 मत मिले और निर्वाचित घोषित किए गए तथा लाल कंवर जीनगर पत्नी गोपाल नगर महिला वर्ग से को 344 वोट मिले और वह चुनाव हार गई तथा सत्यनारायण तोतला पुत्र बंशीलाल तोतला सामान्य वर्ग को 2149 मत मिले और वह चुनाव जीत गए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम