भीलवाड़ा शहर हुआ भगवामय,रैली के स्वागत में जोश, प्रशासन मुस्तैद

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा / नव वर्ष के उपलक्ष में हिंदू संगठनों द्वारा आज अभी निकाले जाने वाली विशाल वाहन रैली को लेकर भीलवाड़ा शहर पूरा भगवा में हो गया है और रैली के स्वागत को लेकर आमजन में जबरदस्त उत्साह व जोश का माहौल है।

फोटो: अरूण जीनगर

लेकिन इसी के साथ ही रैली के मार्ग को लेकर जिला प्रशासन और आयोजकों के बीच तकरार बनी हुई है पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

Bhilwara city turned saffron, enthusiasm to welcome rally, administration ready

आज नव वर्ष के उपलक्ष में निकाले जाने वाली वाहन रैली के रास्ते को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा निकाले जाने रैली के समिति आयोजकों और पुलिस और जिला प्रशासन के बीच तकरार सी चल रही है आयोजक के रैली रूट चार्ट में तिलक नगर भत्ता बाबा से सांगानेरी गेट कसारा बाजार धान मंडी सराफा बाजार गुलमंडी होते हुए

निकाले जाने वाली रैली इस मार्ग पर रैली नहीं निकालने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन खड़ा हुआ है और उन्होंने अनुमति नहीं दी है रैली को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा सांगानेरी गेट पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिप्टी थानेदार सहित सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता लगा रखा है जबकि दूसरी ओर आयोजक इसी मार्ग से रैली निकालने पर अड़े हुए हैं और पूरी तैयारी के साथ रैली निकालने की शुरुआत हो चुकी है इस रैली का नेतृत्व भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी नगर परिषद सभापति राकेश पाठक सांसद सुभाष भेड़िया की प्रतिनिधि राजकुमार आचंलिया कर रहे हैं ।

रैली आयोजकों और पुलिस और जिला प्रशासन के बीच रास्ते को लेकर चल रही तकरार को देखते विवाद और झगड़े की आशंका असमंजस की स्थिति बनी हुई है की जबकि दूसरी और आयोजकों अडिग है और उनका मानस है कि अगर प्रशासन इस रास्ते से नहीं निकलने देगा तो वहीं पर धरना दिया जाएगा अब स्थिति क्या होती है यह असमंजस बना हुआ है।

दूसरी ओर रैली के स्वागत को लेकर सांगानेरी गेट से लेकर कसारा बाजार धानमंडी गुलमंडी तक का पूरा पुराना भीलवाड़ा शहर पूरा भगवा में हो चुका है और आमजन रेलवे के स्वागत में पलक पावडे बिछाए हुए बैठे हैं

आख़िर प्रशासन और रैली आयोजकों के बीच सहमती बनी और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पुलिस अधिकारियों अगुवाई में रैली पुराने शहर से निकली .रैली का पुष्प वर्षा से जगह जगह स्वागत किया गया रैली में बड़ी संख्या में महिलाए और युवतियाँ थी .

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम