
भीलवाड़ा/ आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को लेकर देशभर में मनाए जा आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन को लेकर पूरे देश भर में देशभक्ति का माहौल बना हुआ है और देशभर सहित सभी राज्यों में इस आयोजन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत आज से हो गई है और इसी कड़ी में आज भीलवाड़ा शहर तिरंगा में होकर देश भक्ति के सराबोर में डूब गया हूं मानो और यह मौका था भीलवाड़ा नगर परिषद द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा का इस यात्रा ने शहर की फिजा ही मानव बदल दी हो।
नगर परिषद सभापति ने पहल करते हुए शहर में आज तिरंगा यात्रा निकालने का एलान पिछले 4 दिन पूरी कर दिया था और इसी कड़ी में आज दोपहर 3:00 बजे नगर परिषद से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ इस तरंगा यात्रा को नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।
वह स्वयं इस यात्रा में शामिल हुए । इस तिरंगा यात्रा की अगुवाई शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी और नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक कर रहे थे यह तिरंगा यात्रा नगर परिषद के चित्रकूट धाम से प्रारंभ होकर राजेंद्र मार्ग स्कूल के सामने से होकर मुरली विलास धर्मशाला होते हुए रेलवे स्टेशन होते हुए ।
बालाजी मार्केट, महाराणा टॉकीज, सुभाष मार्केट, गोल प्याऊ चौराहा से पुनः चित्रकूट धाम नगर परिषद भीलवाड़ा में समापन हुआ । उक्त तिरंगा यात्रा में परिषद , स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के 18 सौ कर्मचारी हाथ में तिरंगा लिए हुए सम्मिलित थे ।
जब यह तिरंगा यात्रा झंडे के साथ तिरंगा पगडी पहने लोग चल रहे थे तो ऐसा प्रतीत हो रहा था की पूरा शहर तिरंगामय हो गया और फिंजा बदली बदली नजर आ रही थी जो देखने लायक थी । उक्त यात्रा में परिषद का कार्मिको के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि ,पार्षद गण एवं अलग-अलग क्षेत्र के प्रबुद्ध जन भी सम्मिलित थे ।