Bhilwara / चेटीचण्ड को लेकर सिन्धी समाज की व्यापक तैयारियां, चेटीचण्ड पर जलाएंगे दीप, फहराएंगे पताकाएं

liyaquat Ali
3 Min Read


होंगे सामूहिक यज्ञोपवीत व मुंडन संस्कार
निकलेगी वाहन रैली और शोभायात्रा


Bhilwara News ( मूलचन्द पेसवानी) । भीलवाड़ा शहर में सिन्धी समुदाय के आराध्य भगवान झूलेलाल के प्राकट्य महापर्व चेटीचण्ड व नवसंवत्सर के उपलक्ष में 24 एवं 25 मार्च को विभिन्न आयोजन होंगे।


सिन्धी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि 2 दिवसीय चेटीचण्ड महापर्व व नवसंवत्सर के उपलक्ष में कार्यक्रमों का आगाज मंगलवार 24 मार्च को बापूनगर स्थित झूलेलाल मन्दिर से सुबह सवा दस बजे सिन्धी समाज की विशाल झूलेलाल धर्मयात्रा के रूप में निकलने वाली वाहन रैली से होगी। रैली के संयोजक हरीश मानवानी के अनुसार इस रैली में शहर के विभिन्न महिला मण्डलों की सदस्याएं विभिन्न रंगों की ड्रेस कोड में बढ़ चढ़ कर सहभागिता करेंगी। वहीं दूसरी ओर सिन्धुसेना के जिलाध्यक्ष किशोर लखवानी ने बताया कि चेटीचण्ड महापर्व के उपलक्ष में सभी सिन्धी समाजजन अपने अपने घरों व दुकानों पर दीप जलाकर तथा पताकाएं फहराकर इस महापर्व का स्वागत करेंगे।

इस दिन प्रभातफेरियां निकालकर व शंख व घण्टे-घड़ियाल बजाकर बड़े दिन का स्वागत होगा।लखवानी के अनुसार सिन्धु सेना की ओर से इस हेतु मिट्टी के दीपक व पताकाएं सभी झूलेलाल मंदिरो में उपलब्ध करवाई जा रही है।

वहीं इस वाहन रैली की समाप्ति पर मंगलवार 24 मार्च को दोपहर सवा 12 बजे नाथद्वारा सराय स्थित झूलेलाल मन्दिर में ध्वज की पूजार्चना कर संत समाज के सानिध्य में ध्वजारोहण के साथ शंखनाद होगा।


झूलेलाल मित्र मण्डल के व्यवस्थापक उस्ताद हेमन दास भोजवानी ने बताया कि 25 मार्च को चेटीचण्ड के उपलक्ष में निकाली जाने वाली सिन्धी समाज की विशाल शोभायात्रा की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।

भोजवानी के अनुसार यह शोभायात्रा नाथद्वारा सराय से स्टेशन चौराहा, इन्द्रा मार्केट, गोल प्याऊ चौराहा, मुख्य बाजार, गाँधी बाजार, हेमू कालानी सर्किल होकर सिंधुनगर झूलेलाल मन्दिर पहुँचेगी। सिन्धी समाजसेवी गोरधन जेठानी ने बताया कि शोभायात्रा का इन्द्रा मार्केट व्यापारी एसोसिएशन सहित कई बाजारों द्वारा पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया जाएगा।

मण्डल के परमानन्द गुरनानी के अनुसार 25 मार्च बुधवार रात्रि 8 बजे से संत कँवरराम धर्मशाला में समस्त सिन्धी समाजजनों का सामूहिक भण्डारा भी होगा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.