Bhilwara/ भीलवाड़ा हाई रिस्क जोन मे पहुंचा पोजिटिव 19 हुए निजी अस्पताल अधिग्रहित

liyaquat Ali
6 Min Read

Bhilwara news /चेतन ठठेरा । शहर व जिला कोरोना के कहर से पूरा सहम गया है और भीलवाड़ा पूरे प्रदेश की नही देश भर मे हाई रिस्क जोन की और अग्रसर हो चूका है है अभी शाम को आई रिपोर्ट मे दो रोगी की रिपोर्ट पोजिटिव आई है इसे मिला कर अब तक भीलवाड़ा मे कोरोना वायरस रोगियों की संख्या 19 पहुंच गई है। आज कोरोना वायरस पोजिटिव शाम की सब्जी मंडी निवासी नारायण सिंह की मौत हो गई थी हालाकी उनकी मौत चिकित्सको के अनुसार ब्रेन स्ट्रोक (लकवा) व किडनी से कौमा के कारण हुई है । उसी के पुत्र व पौती के लिए गए सेंपल की रिपोर्ट आज आई जिसमे दोनो पिता-पुत्री पोजिटिव आए है ।

IMG 20200326 WA0030
बीते 48 घंटो के दौरान भीलवाड़ा मे 6 पोजिटिव केस आए है जिनमे 4 रोगी बागंड हास्पीटल के है इनमे 2 बागंड मे इलाज कराने वाले हे तथा 2 बागंड का स्टाफ थे ।।अब मृथक को शामिल करते हुए कुल 20, पोजिटिव रोगी मिले है।

डाॅ मित्तल द्वारा देखे गए सभी रोगियों को रखा जाएगा क्वारन्टीन मे

डॉ आलोक मित्तल द्वारा 11 मार्च के बाद  जांचे गए मरीजों को क्वारन्टीन में रखा जाएगा। 600 एकल कमरों की व्यवस्था की गई हैं जिनमें अटैच लेट बाथ हैं। आवश्यकता पड़ने पर संदिग्धों को यहां क्वारण्टीन में रखा जा सकेगा।

5 निजी चिकित्सालय चिकित्सको सहित अधिगृहित

कोरोना वायरस कोविद-19 के संक्रमण से बचाव, नियंत्रण तथा उपचार के लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों तथा द राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट मे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला कलक्टर राजेंद्र भट्ट ने शहर के पांच निजी चिकित्सालय को चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ तथा अन्य स्टाफ सहित अधिग्रहित कर  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सुपुर्द कर दिया है।

IMG 20200326 WA0029

आदेशानुसार श्रीमती केसरबाई सोनी हॉस्पिटल, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल,  रामस्नेही चिकित्सालय, केशव पोरवाल हॉस्पिटल तथा अरिहंत हॉस्पिटल को तुरंत प्रभाव से अधिग्रहित किया गया है। जिला कलेक्टर ने प्रबंधकों को आदेश दिए हैं कि, चिकित्सालय, चिकित्सक, स्टाफ तथा उपलब्ध संसाधनों की तुरंत सुपुर्दगी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को की जाए।

आटा प्लांट तथा वाहन मरम्मत हेतु निषेधाज्ञा में आंशिक छूट

जिला कलक्टर ने नोवल कोरोना वायरस के सम्बंध में जारी चिकित्सा विभाग की एडवायजरी का पालन करने की शर्त पर मातेष्वरी उद्योगए जी-4 इण्डस्ट्यल ऐरिया मण्डपिया को आटा प्लांट चालू करने तथा दो वाहनों के प्रयोग की आंषिक छूट प्रदान की है। इसी तरह 108, 104 आपातकालीन सुविधा वाहनों की रिपेयर के लिये जगदीश चन्द्र सुथार भीलवाड़ा रोड़ चंदेरिया, जय धनोप मोटर्स कलिंजरी गेट जहाजपुर रोड़ शाहपुरा तथा लाॅटस मोटर्स माण्डल को भी निषेधाज्ञा में आंषिक छूट प्रदान की गई है।

दुग्ध वाहनों के लिये डेयरी प्रबंधक अधिकृत
       
जिला कलक्टर ने कर्फ्यू के दौरान शहर में दुग्ध वितरण कराये जाने हेतु न्यूनतम एवं सीमित संख्या में पास जारी करने के लिये भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंध संचालक को अधिकृत किया है। जिला कलक्टर ने इस सम्बध में समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देषों की पालना सुनिष्चित करने एवं सभी कार्मिकों/वाहन चालकों एवं एजेंटों को पूर्ण रुप से प्रषिक्षित करने एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिये प्रोटोकोल का पालन करने तथा मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश भी दिये है।
जिले के वेबसाइट पर जारी होंगे सभी आदेश/परिपत्र

गरीबो को बांटे डा लहे भोजन के पैकेट

खाद्य पदार्थो, सब्जियों, दूध सहित सभी आवष्यक वस्तुओं की सप्लाई निरन्तर बनाई रखी जाएगी। विषेषकर कच्ची बस्तियो तथा आवश्यकता वाले लोगों पर निगाह रखने के निर्देष दिये गये है। गुरुवार को 8 वाहनों से खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। नगर विकास न्यास के सचिव नितेन्द्रपाल सिहं के नेतृत्व में कावाखेड़ा कच्ची बस्ती व मजिस्ट्रेट काॅलोनी बच्ची बस्ती में 500-500 पैकेट, बाबाधाम कच्ची बस्ती में 300 पैकेट, फकीर बस्ती में 400 पैकेट तथा जोधड़ास घुमन्तु बस्ती में 700 पैकेट्स राषन सामग्री के वितरित करवाये गये है। इन पैकेट्स में आटा, दाल, मसाले, नमक, तेल सहित  परिवार के लिये हफ्ते भर की राषम सामग्री है। बुधवार को भी सात वाहनों में खाद्य सामग्री वितरित करवाई गई थी।

दानदाताओं से सहयोग की अपील- जिला कलक्टर ने शहर के

दानदाताओं तथा भामाषाहों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति किसी भी रुप में आगे आकर जरुरतमंदों के लिये सहायता करना चाहते है। वे अपना सहयोग जिला प्रषासन को कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन द्वारा एस बी आई बैक मे खुलवाए गए खाता ’’मुख्यमंत्री सहायता कोष- जिला कलक्टर भीलवाड़ा’’ जिसका खाता नं. 51092089299 में नकद अथवा चैक द्वारा राशि जमा करवाई जा सकती है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.