भीलवाड़ा आदर्श हत्याकांड – DYSP और कोतवाल पर गिरी गाज

CGST action on cloth traders in Bhilwara, theft of lakhs caught

जयपुर/ भीलवाड़ा में शहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर में मुस्लिम समुदाय की युवकों द्वारा आदर्श तापड़िया की की गई हत्या के मामले में हिंदू संगठनों और भाजपा द्वारा शहर कोतवाल डीवी दाधीज और पुलिस उप अधीक्षक शहर हंसराज बैरवा पर आरोपियों को पनाह देने और पकड़ कर छोड़ देने जैसे संगीन आरोप लगाने की सहित मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

को लेकर चल रहे धरने और भीलवाड़ा बंद इसी घटना के बाद आज पुलिस महानिदेशक डीजीपी एम एल लाठर तत्काल एक आदेश जारी कर पुलिस उप अधीक्षक हंसराज बेरवा शहर का तबादला जोधपुर मुख्यालय और शहर कोतवाल बीवी दाधीच का तबादला अजमेर रेंज से बाहर करते जयपुर रेंज में कर दिया है।

डीजीपी मोहनलाल लाठर अभी जारी किया देश में स्पष्ट दिशा निर्देश दिए हैं कि इन अधिकारियों को तत्काल कार्यमुक्त कर नए पद पर कार्यभार ग्रहण करें