
Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी): 31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज जिला कलेक्टर डॉ.राजेन्द्र भट्ट और विधायक रामलाल जाट ने फिता काटकर किया। इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें यातायात नियमों के साथ फोटो प्रदर्शनी भी लगायी गयी।
इसके बाद यातायात जागरूकता रेली को भी आयोजन किया गया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी डॉ.विरेन्द्र सिंह
, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, यातायात थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया और आरसीएचओ डॉ.सी.पी.गोस्वामी भी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि जिले मे दुर्घटना से हर माह में 46 मौत होती है। इसे रोकने के लिए प्रशासन तो प्रयास कर ही रहा है लेकिन आमजन को भी हेलमेट लगाने के लिए जागरूक होना पडेगा। इसके साथ ही अब सरकारी कार्यालयों में बिना हेलमेट के कर्मचारी आता है तो उसकी गैर हाजरी लगायी जायेगी।
वहीं जिला परिवहन अधिकारी डॉ.विरेन्द्र सिंह ने कहा कि सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान सातों दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विद्यालयों में जाकर जागरूकता के साथ ही नुक्कड नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।