भीलवाडा से 11 जिलों के 1261 श्रमिक बिहार के पूर्णिया के लिए हुए विदा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा  । राज्य सरकार की ओर से अन्य राज्यों के श्रमिकों को उनके प्रदेश भेजने की मुहिम के तहत गुरुवार को बिहार के पूर्णिया के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। इसमें आसपास के 11 जिलों के 1261 श्रमिक और करीब 150 बच्चे सवार थे।

मांडल विधायक श्री रामलाल जाट, जिला कलक्टर श्री राजेंद्र भट्ट, एडीएम श्री राकेश कुमार व एन के राजोरा, एएसपी राजेश मीणा सहित अन्य अधिकारीगण ने करतल ध्वनि के साथ श्रमिकों को विदा किया।

जिला कलक्टर ने बताया कि भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ में कार्यरत बिहार मूल के 1261 निवासी इस ट्रेन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। आगे जयपुर से 7 जिलों के 5 सौ से अधिक श्रमिक इसी ट्रेन में सवार होकर अपने प्रदेश जाएंगे।

इससे पूर्व सभी 11 जिलों से श्रमिकों को बस द्वारा भीलवाड़ा पहुंचने पर नियमानुसार स्क्रीनिंग की गई। साथ ही भोजन-पानी के पैकेट उपलब्ध करवाये गए। नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार सभी को सीटें आवंटित की गई।

श्रमिको ने जताया आभार

अपने घर जाने की खुशी जाहिर करते हुए समस्त व्यवस्थाओं के लिए श्रमिकों ने राज्य सरकार का धन्यवाद दिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम