भीलवाड़ा से प्रवासियों को सम्मान से किया विदा, प्रशासन ने शानदार व्यवस्था

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । राज्य सरकार द्वारा राज्य में बसे अन्य राज्यों के श्रमिकों को उनके घर भिजवाने की कड़ी में शनिवार को भीलवाड़ा से विशेष ट्रेंन “श्रमिक स्पेशल” द्वारा पंजीकृत 1407 व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के लिए रवाना किया गया। बच्चों सहित कुल यात्रियों की संख्या 1571 थी। रवानगी से पूर्व श्रमिकों ने करतल ध्वनि के साथ सरकार को अपनी ओर से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ताली बजाकर सभी को विदा किया।

शनिवार का दिन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासी उन श्रमिक परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया जिन्होंने भीलवाड़ा से अपने राज्य में जाने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था और उत्तरप्रदेश ने इनके लिए एनओसी जारी की थी। राज्य सरकार द्वारा विशेष ट्रेन “श्रमिक स्पेशल”की व्यवस्था कर इन लोगों को अपने राज्य के लिए रवाना किया गया। इससे पूर्व जिला प्रशासन द्वारा विशेष बसों के माध्यम सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सभी पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिजनों को जिले के विभिन्न इलाकों से भीलवाड़ा लाया गया। रेलवे स्टेशन पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। उन्हें सूखे नाश्ते, पानी और भोजन के पैकेट देखकर अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया। गाड़ी में सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन करते हुए श्रमिकों को सीटें आवंटित की गई।


जिला कलेक्टर  राजेंद्र भट्ट एवं पुलिस अधीक्षक श्री हरेंद्र महावर ने रवानगी से पूर्व स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं इन लोगों की यात्रा शुभ होने की कामना की। श्रमिक स्पेशल से पंजीकृत यात्रियों को भिजवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार व एनके राजौरा, उपखंड अधिकारी टीना डाबी के नेतृत्व में पूरे प्रशासनिक अमले ने पिछले दिनों पूरी मेहनत के साथ सारे इंतजाम किए। रात्रि 10 बजे यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम