भीलवाड़ा से बिहारी श्रमिको की घर वापसी, चेहरे खिले, वादा निभाया -टीना

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । भीलवाड़ा तथा आसपास के जिलों में निवासरत बिहार के 1600 से ज्यादा लोगों को रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा बिहार भेजा गया है। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 1407 एडल्ट श्रमिक तथा 5 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे मिलाकर कुल 16 सौ से ज्यादा लोगों को बिहार भेजा गया है।

रविवार अपराहन यह स्पेशल ट्रेन भीलवाड़ा से बिहार के लिए रवाना हुइर्, जो सोमवार सुबह बिहार पहुचेगी।  छपरा तथा गया में इसका ठहराव होगा। राज्य सरकार की ओर से श्रमिकों को फूड पैकेट्स, हैंड सेनीटाइजर तथा मास्क निःशुल्क प्रदान किए गए हैं।

वादा निभाया -टीना डाबी

उपखंड अधिकारी (आईएएस) टीना डाबी ने बताया कि 15 दिवस पहले भीलवाड़ा के प्रताप नगर में  बिहार के श्रमिकों ने उन्हें अपने घर भेजने की मांग की थी। जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के माध्यम से श्रमिको को अपने घर भिजवाने के लिए आज श्रमिक स्पेशल ट्रेन भेजी है।
यह थे मौजूद

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर नंदकिशोर राजोरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव तथा पुलिस उपाधीक्षक भंवर रणधीर सिंह उपस्थित थे।

श्रमिको ने जताया आभार

श्रमिकों ने उन्हें अपने घर भिजवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की प्रशंसा की है। राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं पर श्रमिको ने राज्य सरकार का आभार भी व्यक्त किया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम