
भीलवाड़ा । बिहार के प्रवासी श्रमिकों के लिए गुरुवार को भीलवाड़ा से विशेष ट्रेन रवाना होगी। इस विशेष ट्रेन मे भीलवाड़ा से 11 जिलों के 1370 लोग सवार होंगे। ट्रेन का स्टॉपेज जयपुर में होगा जहां से 7 जिलों के 565 लोग और सवार होंगे। यह ट्रेन 29 मई को 3:45 बजे पूर्णिया ( बिहार )पहुंचेगी।
इस विशेष ट्रेन में भीलवाड़ा के 300 लोग, अजमेर के 160, राजसमंद के 411, डूंगरपुर के 12, बांसवाड़ा के साठ चित्तौड़गढ़ के 183, झालावाड़ के 134, कोटा के 50, प्रतापगढ़ के 5, बूंदी के 34 तथा बारा के 21 लोग भीलवाड़ा से सवार होंगे।
भीलवाड़ा से 28 जुलाई को शाम 5:00 बजे 11 जिलों के 1370 लोगों को लेकर यह ट्रेन पूर्णिया के लिए रवाना होगी जिसका जयपुर में रात्रि 8:00 बजे ठहराव होगा। जयपुर से 7 जिलों के 565 व्यक्ति और इस ट्रेन में सवार होंगे।
यह ट्रेन 29 मई को अपराह्न 3:45 बजे पूर्णिया पहुंचेगी। इस ट्रेन में अलवर के 12, भरतपुर के 10, दोसा के 10, हनुमानगढ़ के 6, जयपुर के 200, श्रीगंगानगर के 300, तथा धौलपुर के 27 प्रवासी बिहारी सवार होंगे। इस तरह कुल 1935 प्रवासी बिहारियों को उनके घर भिजवाने की व्यवस्था राज्य सरकार ने की है।