भीलवाड़ा मे तीसरी नजर से रहेगी नजर,आवाजाही पर और सख्ती

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

Bhilwara news। शहर में चार नए संक्रमित पाए जाने पर राज्य सरकार के निर्देश पर जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र भट्ट ने जिले की सीमा पर और सख्ती करने और शहर से बाहर आवाजाही को रोकने का निर्णय लिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर सहित जिले के चिकित्सा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जिले की सीमा पर स्थापित चैकियों पर निगरानी कड़ी करते हुए अन्य जिले के किसी भी पासधारी को जिले में नहीं आने दिया जाएगा जब तक कि इस जिले से भी अनुमति न हो। किसी को अति आवश्यक कारण से जिले से बाहर जाना हो तो उसे अनुमति के आवेदन के साथ स्वयं की कोविड-19 जांच की नेगेटिव रिपोर्ट साथ संलग्न करना आवश्यक होगा। इसके बिना उसे बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।

जिला कलक्टर ने कहा कि निषेधाज्ञा लागू होने के कारण शहरी क्षेत्रा से बाहर आने-जाने वालों पर सख्त रोक रहेगी। शहर में स्थित कार्यालयों में ड्यूटी पर आने वाले कार्मिकों को सवा 10 बजे बाद शहरी सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वालों को वैध पास दिखाने पर ही अनुमति होगी।

अब तक जारी किए गए पास की होगी समीक्षाः

पुलिस अधीक्षक के अनुसार कई लोग अवधिपार पास लेकर घूम रहे हैं और कई  सेवाओं के लिए जारी पास की संख्या अधिक पाई गई है। ऐसे में जिला कलक्टर द्वारा आमजन के लिए पूर्व में जारी सफेद रंग के पास निरस्त करने का निर्णय लिया गया। यूआईटी, नगर परिषद, कृषि उपज मंडी, रसद विभाग और भीलवाड़ा उपखण्ड अधिकारी द्वारा आवश्यक सेवाओं के लिए जारी पास की सूची की समीक्षा की जाएगी। तत्पश्चात नए रंगीन पास जारी किए जाएंगे। मीडिया के सफेद पास भी निरस्त करते हुए नए रंगीन पास जारी होंगे।

कैमरों-ड्रोन से होगी निगरानीः

शहर में कई इलाकों में निषेधाज्ञा उल्लंघन की शिकायतें मिलने पर अब मुख्य क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जाएगी। एडीएम प्रशासन राकेश कुमार और एएसपी राजेश मीणा की देखरेख में यह कार्य किया जाएगा। सभी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा जहां से सतत निगरानी रखी जायेगी।

ज्वाइंट टीम करेंगी निरीक्षण
प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की ज्वाइंट टीम गठित की जाएगी जो सतत निरीक्षण पर रहेगी। कोई व्यक्ति बिना मास्क पहने अथवा बिना पास या अनुमति बाहर घूमता पाया गया तो यह टीम राज्य सरकार के नए निर्देशों के अनुसार उसके विरुद्ध कार्यवाही करेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम