
Bhilwara news । भीलवाडा शहर में लागू निषेधाज्ञा में आज आंशिक शिथिलता के दौरान आमजन कोरोना के संबंध में सरकार द्वारा जारी निर्देशों की उचित पालना करें, इसके लिये प्रशासन ने पीपीपी माॅडल तैयार करते हुए इसके तहत विभिन्न संगठनों से जुडे स्वयंसेवक के माध्यम फे बाजार में आमजन को नियमों की पालना करने हेतु अनुरोध करते हुए नजर आए ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!उपखण्ड अधिकारी टीना डाबी ने बताया कि जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट के निर्देशानुसार शहर को 14 विभिन्न जोन में बांटा गया था। प्रत्येक जोन में स्वयंसेवकों को नियुक्त किया गया। ये स्वयंसेवक नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के पर्यवेक्षण में अनुमत दुकानदारों एवं जन साधारण से मास्क लगाने व सोशियल डिस्टेन्स का पालन करने के साथ ही अनावश्यक रुप से घर से बाहर नहीं निकलने के लिये अनुरोध करते नजर आए। टीना डाबी ने बताया की इसे आम नागरिकगण द्वारा समझाईश के इस माॅडल को। प्रशासन-पब्लिक-पुलिस माडॅल नाम दिया गया है। इन नागरिकगणों के लिये विशेष पास जारी किये गये हैं।
12 स्थानों पर यह बनाये गये पार्किग स्थल
श्रीमती डाबी ने बताया कि मुख्य बाजार में वाहनों पर पूर्णतः प्रतिबंध होने से अनुमत श्रेणी के दुकानदारों के साथ ही जन साधारण के वाहन भी मुख्य बाजार में प्रवेश नहीं कर पायेंगे। सुविधा के लिये शहर में 12 स्थानों पर पार्किग स्थल बनाये गये हैं जहां वाहन पार्क करने के पश्चात् दुकानदार एवं आमजन मुख्य बाजार में प्रवेश कर सकेंगे। रेलवे स्टेशन टेम्पो स्टेण्ड, बंजारा होटल के सामने, नगर परिषद चित्राकूटधाम मैदान, राजेन्द्र मार्ग स्कूल मैदान, पोस्ट आफिस के सामने, सूचना केन्द्र के पास, भीमगंज स्कूल मैदान, भोपाल छात्रावास, आजाद चैक मैदान, प्रताप टाकीज, नागोरी जी की बगीची (शेख क्लीनिक के पीछे माणिक्यनगर रोड) एवं पशु चिकित्सालय के पास पार्किग स्थल बनाये गये हैं।