भीलवाड़ा मे सीमाओ पर तीसरी आंख से नजर, 24 घ॔टे निगरानी

Bhilwara news । कोरोना वायरस(COVID-19) संक्रमण के मद्देनजर भीलवाड़ा जिले की सीमाएं सील होकर विभिन्न रास्तों पर चैक पोस्ट (Check post) स्थापित किए गए हैं तथा विशेष परिस्थितियों में उपखंड मजिस्ट्रेट या जिला प्रशासन की स्वीकृति एवं कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्ति के उपरांत ही चेक पोस्ट से आवागमन की अनुमति दी गई है।

जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बताया कि जिले में स्थापित चेक पोस्टों पर बिना अनुमति एवं कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त किए बिना ही आवागमन हो रहा है। इस प्रकार का आवागमन विशेषकर अर्धरात्रि के पश्चात होता है तथा एक व्यक्ति के पास पर अधिक व्यक्ति आवागमन कर रहे हैं। पास की वैधता अवधि समाप्त होने के बाद भी पास का दुरुपयोग किया जा रहा है।

इन सब को रोकने के लिए जिले की सीमाओं पर स्थापित समस्त चेक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे (Cctv cameras) इंस्टॉल करवाए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरा का प्रसारण संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट, संबंधित पुलिस उप अधीक्षक, संबंधित थानाधिकारी, जिला कार्यालय तथा पुलिस कंट्रोल रूम जिला मुख्यालय पर उपलब्ध रहेगा ताकि चेक पोस्टों पर आवागमन की 24 घंटे निगरानी रखी जा सके।

शहर में हाईविजन कैमरों-ड्रोन से निगरानी

शहर में कई इलाकों में निषेधाज्ञा उल्लंघन की शिकायतें मिलने पर अब मुख्य क्षेत्रों में सीसीटीवी हाई विजन कैमरे लगाकर व ड्रोन केमरे से निगरानी की जाएगी। जिला  कलेक्टर ने नगर परिषद तथा नगर विकास न्यास को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं