भीलवाड़ा मे पटरी पर लौटने लगा जनजीवन लेकिन कहीं आपकी…

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara news ।  शहर सहित जिले भर मे जिला प्रशासन द्वारा सरकार की गाइडलाइन के थहत नियम ,, कानून के साथ दी गई है छूट के बाद पिछले 5 दिन से अब ऐमछन की दिनचर्या पटरी पर आने लगी है । लेकिन कहीं आपकी (आमजन) की जरा सी गलती या अनदेखी आपके लिए भारी न पड जाए ।

जीवन शैली और आर्थिक स्थिति को हिला दिया

कोरोना वायरस के कोहराम से लडते-लडते पूरे देश को 3 माह बीत गए है और इस महामारी पर अभी ब्रेक लगना असंभव लगा रहा है । इस तीन माह मे इस कोरोना वायरस ने आमजन की जीवन नैली और आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से हिला दिया है ।।लोग पलायन कर रहे है । पहले की तरह जीवन शैली और अर्थ व्यवस्था कब सही होगी यह कहना भी मुश्किल है ।

इनकी मेहनत को कहीं आपकी की जरा सी..

केन्द्र सरकार, राज्य सरकारे और जिला प्रशासन पूरे प्रयास कर रही है की गरीब भूखे न सोए , कोई पैदल ही पलायन न करें । भीलवाड़ा मे भी लाॅकडाउन मे प्रशासन ने आमजन को राहत व सुविधा के दिए हर संभव प्रयास किए तथा इसी सप्ताह मे प्रशासन ने सरकार की गाइडलाइन के थहत कुछ नियमो की टालना व शर्तो और काननू की पावना करने की अपील करते हुए आमजन की परेशानी और समस्याओ को देखते हुए राहत दी है

लेकिन प्रशासन की अपील के बाद भी शहर मे लगातार देखने को मिल रहा है न तो सोशल डिस्टेसिंग की पालना आप (आमजन) द्वारा की जा रही है और न ही पूरी तरह से माॅस्क का उपयोग ।

आपको(आमजन) समझना होगा

प्रशासन हर जगह , हर समय आप लोगो के पीछे-,पीछे नही लगा रहेगा और भी कई प्रशासनिक व सरकारी काम होते है ।। आमजन(आप और हम सभी) को अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझनी होंगी । सोशल डिस्टेसिंग कट पालना करनी होगी, माॅस्क लगाना होगा , सेनेटाइजर व सफाई का पूरा ध्यान रखना होगा । यह सब हमारे और हमारे परिवार की जीवन की सुरक्षा के लिए ही है अगर हम इनकी पालना नही करेंगे और चूक करेगें तो यह महामारी हमारे , हमारे परिवार और हमारे परिचितो के लिए जानलेवा हो सकती है अब भी समय है सावधान और सर्तक हो जाएं

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम