
Bhilwara news । वस्त्र नगरी भीलवाड़ा मे कोरोना का कोहराम लगातार जारी है अभी आई रिपोर्ट मे एक ही परिवार के रायपुर के 4 जने सहित 6 जने पोजिटिव आए है । यह जानकारी डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा ने दी ।
आर आर टी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे बताया की रायपुर के रहने वाले है सभी पोजिटिव इनमे से एक पूरा परिवार है जिनमे पति पत्नी एक पुत्र और एक पुत्री है यह सभी अहमदाबाद से आए थे और शहा कारीगरी का काम करते थे ।
एक महिला इंदौर से आई है थो एक युवक सूरत से आया है । चिकित्सा टीम इनको लेने रायपुर निकल गई है । आज दोपहर तक 7 पोजिटिव रोगी आ गए है । भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 134हो गई है । इनमे से 58 ठीक होकर घर जा चुके है