भीलवाड़ा मे कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मिले, निगरानी मे, रिपोर्ट नेगेटिव

liyaquat Ali
3 Min Read


Bhilwara News (चेतन ठठेरा) ।पूरी दुनिया , देश और प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर खौफ का वाथावरण बना हुआ है और इससे वस्त्र नगरी भीलवाड़ा भी अछूता नही बचा यहा भी कोरोना वाइरस के दो संदिग्ध मिलने का एक मैसेज के सोशल मीडिया पर वायरल होने से शहर सहित जिले भर मे आमजन मे खौफ फा हो गया है ।


सूत्रो के अनुसार काशीपुरी क्षेत्र निवासी एक शख्स कुछ दिन पहले इटली से मुम्बई आया जहाँ उससे निगरानी में रखा गया था फिर भीलवाड़ा आया उसकी भी यहाँ एहतियातन तौर पर जांच चल रही है साथ ही एक व्यक्ति अफगानिस्तान से भीलवाड़ा निजी होटल में ठहरा है उसकी भी जांच चल रही है। इस तरह का एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

इस सबंधं मे जब चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों से जानकारी चाही तो उनका कहना था की काशीपुरी के एक शख्स का इटली से मुबंई आना फिर भीलवाड़ा आने तथा अफगानिस्तान के शख्स का शहर कोतवाली के समकप एक होटल मे ठहरने की सूचना तो सही है परंतु इन दोनो शख्स की मुबंई मे जाःच हो चुकी है और वहा इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन यहा भी ऐतिहात के तौर पर इन दोनो शख़्स की निगरानी की जा रही है ।

उच्च चिकित्सका अधिकारियो के अनुसार भीलवाड़ा मे आमजन को घबराने की कोई बात नही है ।

यह क्या कहते है
भीलवाड़ा का निवासी हो या फिर कोई भी अन्य जगह का वाशिंदा अगर वह विदेश से भीलवाड़ा आता है तो चिकित्सका विभाग के प्रोटोकॉल के तहत चिकित्सा विभाग की टीम उससे जाकर भिलती है और उससे जानकारी लेती है की वह कंहा – कंहा गया और किस-किस के संपर्क में आया तथा कोरोना वायरस रोगी के संपर्क में भी आया क्या । इस पर उस शख्स पर विभाग की निगरानी रहती है और उसे हिदायत दी जाथी बै की वह घर मे ही रहे बाहर न निकले लोगो से संपर्क न करे । भीलवाड़ा भे भी इन दोनो शख्स को निगरानी मे रखा गया है इनकी रिपोर्ट नेगेटिव है तथा इन्हे हिदायत दी गई है की वह घर से बाहर न निकले
डाॅ मुश्ताक खान
सीएमएचओ भीलवाड़ा

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.