भीलवाड़ा मे कोरोना रोगी महिला अरिहंत हास्पीटल मे रही भर्ती, क्या..

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । भीलवाड़ा शहर मे कोरोना वायरस के पहले चरण की शुरुआत बागंड हास्पीटल से हुई थी और अब शहर मे वायरस के दूसरे चरण की शुरुआत भी फिर से निजी हास्पीटल (अरिहंत हास्पीटल) से नही हो जाए ?

शहर मे 16 मई की रात को महिला कृष्णा छीपा(65) जो पोजिटिव आई वह मूलतः जावद नीमच मध्य प्रदेश की रहने वाली है और उसे 16 मई को भीलवाड़ा के आजादनगर मे लहने वाला महिला का दोहिता दामाद तबीतर खराब होने से एंबुलेंस से जावद से लेकर आया और सीधे शास्त्री नगर मे स्थित अरिहंत हास्पीटल ले गया जहां महिला को करीब दो घंटे भर्ती रखा बाद मे अरिहंत हास्पीटल के चिकित्सको ने उसे शंका होने से महात्मा गांधी अस्पताल मे रेफर कर दिया ।

अब सवाल यह

महात्मा गांधी अस्पताल मे महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पोजिटिव आ गई वैसे पीएमओ डाॅ अरूण गौड ने बताया की महिला को निमोनिया है । महाला करीब दो घःटे से अधिक समय तक अरिहंत हास्पीटल मे भर्ती रही तो वहा उसके संपर्क में नर्सिग कर्मी, चिकित्सक तथा अन्य और भी आए होंगे

इनकी जुबानी

अरिहंत हास्पीटल के जिस वार्ड मे भर्ती रही महिला और उस अस्पताल के जो उस महिला के संपर्क में आए है उन सबकी जांच के लिए अभी टीम भेजी जा रही है और उन सभी को होम क्वारंटाइन किया जाएगा

डॉ . मुस्ताक खान
सीएमएचओ भीलवाड़ा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम