भीलवाड़ा मे कोरोना पॉजिटिव हो रहे है लगातार ठीक, 73 दिन मे 93 ठीक हो लौटे घर

भीलवाड़ा । शहर सहित जिले मे जिस तरह से कोरोना वायरस ताडंव मचा रहा है और लगातार पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ रही है उसी तरह यहा के चिकित्सक और उनकी पूरी टीम कोरोना को हराने मे जुटी हुई है । मतलब मे डाल-डाल ,तू पातं-पांत । चिकित्सक विभाग की टीम की मेहनत रंग ला रही है और अब तक 73 दिन मे 93 पोजिटिव रोगी ठीक होकर गर लौटे है ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डाॅ अरूण गौड ने बताया की आज 11 और पोजिटिव ने कोरोना का मात देकर ठीक होकर घर लौटे है । डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा ने बताया की यह सभी अब 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहेंगे ।

भीलवाड़ा की अब स्थिति

कोरोना पोजिटिव रोगी कुल -145
मौत – 3
अजमेर भर्ती-1
ठीक होकर आज तक घर लौटे -93
अब पोजिटिव रोगी बचे-48