
Bhilwara news । भीलवाड़ा शहर और जिले के लिए रविवार का दिन बडा दुखद और खराब रहा जब कोरोना वायरस ने एक बार कोहराम मचा दिया जब एक साथ एक ही दिन मे दिन चरण मे कूल 26 पोजिटिव रोगी सामने आ गए है । इनमे से शहरी क्षेत्र में 4 रोगी पोजिटिव है ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!विश्वस्त सूत्रो के अनुसार अभी आई जांच मे 21 पोजिटिव केस आ गए है इनमे करीब 23 जने महाराष्ट्र , मुबंई से आए है तथा तीन जयपुर से आए । सूत्रो के अनुसार शहरी क्षेत्र मे एक बापू नगर से तथा दो आजादनगर से है । और यह राजस्थान के दूसरे हाॅट स्पाट एरिया से आए है ।
भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र से एक ही दिन मे 4 पोजिटिव आ गए है एक कल आया था इस तलह शहर से कुल 5 पोजिटिव रोगी हो गए है । अब भीलवाड़ा कोरोना वायरस रोगियो की संख्या बढकर 76 हो गई है । जिले मे पिछले 15 घंटो के अंतराल मे 26 कोरोना पोजिटिव आए है जो अब तक सबसे अधिक है ।
डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे बताया की की 3 शहर को छोड़कर बाकी रायपुर सहाडा माडंल आदि ग्रामीण क्षेत्रों के है