
Bhilwara news । कोरोना वायरस का कोहराम एक बार थमने के बाद दूसरे दौर मे फिर शुरू हो गया है । जिले मे आज एक सप्ताह बाद फिर आज लगातार दो करोनो पोजिटिव रोगी सामने । सीएमएचओ डाॅ मुश्ताक खान ने बताया की मैडंल उपखंड के चांदरास गांव का रहने वाला कल्ला गत 20 अप्रैल को मुबंई से पैदल ही भीलवाड़ा अपने गांव चादंरास आरा था इसकी सूचना 4 दिन बाद गांव के पटवाली के छरिए मिलने पर इसका सैंपल लेकर इसे होम क्वारंटाइन किया था इसकी एभी आई रिपोर्ट मे पोजिटिव आया है ।
खान ने बताया की उसे तथा उसके संपर्क में आए लोगो को लेने के लिए चिकित्सा व पुलिस टीम गई है । विदित है इससे पूर्व आज सवेरे जिले के गुलाबपुरा स्थित तेलीवाड़ा में रहने वाला एक व्यक्ति पोजिटिव आये था यह युवक
गत 21 अप्रैल को जयपुर से अपनी पत्नी से मिलने के लिए आया था इसकि सूचना मिलने पर चिकित्सा विभाग की टीम ने 23 अप्रैल को इसका सैंपल लिया और जांच के लिए भेजा इसकी आज आई रिपोर्ट में यह पॉजिटिव आया ।