भीलवाड़ा मे एक छात्र सहित दो और पोजिटिव, संख्या113 पहुंची

COVID-19

Bhilwara news । जिले मे कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है । लगातार पोजिटिव रोगियों की संख्या बढ रही है । आज आई रिपोर्ट मे शहरी क्षेत्र से एक छात्र सहित दो और पोजिटिव आए है । डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने यह जानकारी देते हुए बताया की जिले के आंसीद क्षेत्र बदनोर की एक महिला अपना उपचार कराने अजमेर गई हुई है वहां उपचार से पूर्व लिए गए कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पोजिटिव आई है वह महिला अभी अजमेर अस्पताल मेही है और उसके परिवार मे एक लडका बै जिसे लाने टीम गई है ।

जबकी शहर के पटेल नगर मे रहने वाला एक छात्र दिल्ली मे पढता है और वह कल ही दिल्ली से बस से आया था और सीधे क्वारंटाइन सेंटर मे चला गया जिसकी आज रिपोर्ट पोजिटिव आई है। अब भीलवाड़ा मे कोरोनापोजिटिव की संख्या बढकर 113 हो गई है ।