
Bhilwara News। जिले मे आज एक और कोरोना पॉजिटिव आया । 11 साल का बालक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव । डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा ने की पुष्टि।
आर आरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट कॉम बातचीत मे बताया की यह बालक मुबंई से अपने माता पिता और भाई बहन के साथ आया था तदा सीधे ही 5 जनो को क्वारंटाइन किया हुआ था जिसमे से बालक की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। अन्य सदस्यों की रिपोर्ट आना बाकी है । अब पोजिटिव रोगियो का आक॔डा 128 पहुंच गया ।