भीलवाड़ा मे एक और कोरोना पॉजिटिव

महात्मा गाँधी अस्पताल भीलवाड़ा
महात्मा गाँधी अस्पताल भीलवाड़ा

भीलवाड़ा।  आज दिन भर की खामोशी के बाद शाम होते -होते एक और कोरोना पोजिटिव आया । आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे बताया की जिले के बदनोर उपखंड के संग्रामगढ गांव का यौवक मुबंई मे साफ- सफाई का काम करता था ।

वहा से दो दिन पूर्व ही बस से अपनी पत्नी व दो बच्चो के साथ गांव आया था और क्वारंटाइन था जिसके सैंपल की आज आई रिपोर्ट पोजिटिव आई है । अब भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 135 हो गई है इनमे से 63 ठीक होकर घर लौट चूके है