भीलवाड़ा मे दुकानदारो के बनाए चालान वसूला जुर्माना

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bhilwara News । भीलवाड़ा जिला कलक्टर राजेंद्र भट्ट और अतिरिक्त जिला कलक्टर सिटी एनके राजोरा ने गुरुवार को शहर के मुख्य बाजारों का दौरा किया। बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को राज्य सरकार के निर्देशों के बारे में समझाया और नियमानुसार चालान भी बनाए। इस दौरान गैर अनुमत दुकानों का बंद करवाया गया और नियमों का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाया गया।

इन दूकानो के बनाए चालान व वसूला जुर्माना

कर्फ्यू हटाने पश्चात पहले दिन गुरुवार को शहर के मुख्य बाजारों की स्थिति का अवलोकन करने के लिए निकले जिला कलक्टर और एडीएम ने बस स्टेण्ड, भीमगंज क्षेत्र, बाजार नम्बर दो, कोतवाली क्षेत्र, बालाजी मार्केट, सदर बाजार, लव गार्डन सहित अन्य बाजारों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने ने आमजन को सरकार के निर्देशों की पालना करने की समझाइश की। बिना मास्क मिले चार व्यक्तियों और नियमों की अवहेलना करने वाले 9 प्रतिष्ठानों पर जुर्माना किया गया।

आरके कॉलोनी में दधिमती मेडिकल स्टोर पर तथा सुभाष नगर में अग्रवाल किराना स्टोर पर दुकानदारों ने मार्क्स नहीं लगा रखा था। इस पर राजस्थान एपेडमिक अध्यादेश के तहत जुर्माना किया गया। लव गार्डन पेट्रोल पम्प पर कर्मचारियों को मास्क की अनिवार्यता के बारे में जानकारी देते हुए समझाइश की गई। एक बैंक की शाखा में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी बिना मास्क लगाए अपनी ड्यूटी दे रहे थे। जिला कलक्टर ने उन पर जुर्माना लगाते हुए चालान बनवाया और मास्क पहनने की हिदायत दी। इसी प्रकार मास्क नहीं लगाने पर पेच एरिया ने दो दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। सूचना केंद्र के पास बाइक सवार युवक ने मास्क नहीं लगा रखा था। उसका भी चालान बनाया गया।

 

इनको लगाई फटकार
कृषि उपज मंडी में मास्क नहीं लगाने वाले बुजुर्ग को समझाइश के साथ ही जिला कलक्टर ने बुजुर्ग के पास बैठे गार्ड को फटकार भी लगाई। बिना मास्क लगाए सामान खरीदने आए ग्राहक को सामग्री विक्रय करने पर एक व्यापारी का चालान बनाया गया। वहीं होलसेल की और फल की दुकान पर मास्क नहीं लगाकर बैठे दुकानदार को समझाइश करते हुए जिला कलक्टर ने जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। कृषि उपज मंडी सचिव भी इस मौके पर साथ थे।

नियमों की पालना नहीं करने पर यह दूकाने कराई बंद

मिलन टॉकीज के पीछे शराब की दुकान पर नियमों की पालना नहीं होने से जुर्माने का चालान बनाते हुए दुकान को बंद करवा दिया गया। शराब की दुकान के बाहर गोले नहीं बने होने और दुकानदार के मास्क नहीं पहनने से जिला कलक्टर ने नाराजगी जताते हुए जुर्माना लगाया और दुकान बंद करवा दी। नियमानुसार गोले बनाने और मास्क पहनकर ही दुकान खोलने को कहा। इसी प्रकार मिठाइयों की होम डिलीवरी ही अनुमत होने से सुखवाल मिष्ठान भंडार बंद करवाया गया।

 

गैर अनुमत दुकानें बंद करवाई

 

जिला कलक्टर ने कपड़े की खुली हुई दुकानों को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए। एरिया मजिस्ट्रेट को इस बात के लिए पाबंद किया कि कोई भी ऐसी दुकान नहीं खुलनी चाहिए जो अनुमत न हो। पेच एरिया में क्रॉकरी की दुकानें भी बंद करवाई गई और अगले आदेश तक नहीं खोलने के निर्देश दिए गए।

कलक्टर ने की अपील

जिला कलक्टर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे सरकार के निर्देशों की पूरी पालना करें। शहर से कर्फ्यू हटाया गया है लेकिन धारा 144 और लॉक डाउन के प्रावधान लाघु हैं। ऑरेंज ज़ोन की अनुमति गतिविधियों के सम्बंध में जारी दिशा निर्देशों की पालना करना आवश्यक है। फिलहाल भीलवाड़ा कोरोना के संक्रमण से लगभग मुक्त है लेकिन एक गलती भी भारी पड़ सकती है इसलिए हमें सावचेत रहना है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम