भीलवाड़ा मे अब पीएमओ ने माॅस्क नही पहन ज्ञापन ले तोडा कानून,क्या होगी कार्रवाई

 

Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर भीलवाड़ा चिकित्सा विभाग के चिकित्सक आमजन के लिए प्रेरणा और मार्ग प्रदर्शक होते है लेकिन यदि चिकित्सक ही ज्ञान देकर स्वंय उसकी पालना नही करे तो फिर उसे आप क्या कहेंगे । कलेक्ट्रेट मे होम्योपैथिक डाॅक्टर नेहा गुप्ता द्वारा माॅस्क नही पहन कानून तोडा एक दिन बाद ही यानी की कल महात्मा गाँधी अस्पताल भीलवाड़ा में अस्पताल के पीएओ डाॅ अरूण गौड ने माॅस्क नही पहन नियम व कानून का मजाक ऊडाया ।

हुआ यू की एचआईवी यूनिट के कार्मिको ने अपनी वेतन वृद्धि को लेकर पीएमओ डाॅ अरूण गौड को ज्ञापन देने उनके कक्ष मे गए । इन सभी कार्मिकों ने माॅस्क पहन रखे थे और सोशल डिस्टेसिंग का पालना कर लखा था लेकिन पीएमओ ने डाॅ अरूण गौड ने इन कार्मिकों से ज्ञापन लेते समय मास्क नही पहन रखा था ।

क्या एक चिकित्सक होकर तथा पीएमओ जैसी जिम्मेदार पद पर होने के बाद कानून का मजाक बनाने पर कलेक्टर द्वारा इनके खिलाफ भी चालान काटने की कार्यवाही की जाएगी ? जब कलेक्टर द्वारा बैक मे जाकर कैशियर का चालान माॅस्क नही पहनने पर बनाया जा फकता है तो फिर पीएमओ का भी… विदित है की राजस्थान सरकार ने महामारी अध्यादेश 2020 संख्या 1 की धारा 11 लागू कर रखा है