
Bhilwara news ।जिले मे 5 दिन की खामोशी के बाद एक बार फिर फूटा कोरोना बम एक साथ 6 जने आए पोजिटिव , प्रशासन मे मचा हडकंप
डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल भीलवाड़ा ने भीलवाड़ा ने बताया की कोरोना जांच की अभी आई रिपोर्ट मे जिले के 6 जने एक साथ पोजिटिव आए है ।
इनमे रायपुर कोट से किशन , सूरेश तथा दिनेश चूडावंत जलामरी रायपुर, राजू रावल करेडा, गोपालसगाडरी पिथास माडंल, तथा अखिलेश मीणा । सीएमएचओ डाॅ मुश्ताक खान ने बताया की 3 मुबंई 1 महाराष्ट्र ,1 सूरत 1 चालक है ।
खान ने बतारा की चालक अखिलेश मीणा ट्रक चालक है और दिल्ली से आता जाता था मंडी मे इसकी हिस्ट्री यह है और यह किससे मिला छानबीन की जा रही है जबकी सुरेश छाट व किशन जाट कोट स्कूल मे क्वारंटाइन है तो राजू रावल परि रिसोट मे क्वारंटाइन है ।
इन पोजिटिव रोगियो के आने के बाद जिले में पोजिटिव रोगियों की संख्या बढकर 49 हो गई है इनमे से 37 ठीक होकर घर जा चूके है