
Bhilwara News । जिले मे कोरोना वायरस रोगियो का लगातार आने का दौर जारी है । अभी दोपहर मे आई रिपोर्ट मे 4 और पोजिटिव रोगी सामने आए है इनहे मिलाकर एक दिन मे अभी तक 8 रोगी सामने आ गए है ।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे की 4 पोजिटिव रोगियो मे सेसदो युवक पूर्व मे मुबंई से आए छात्र के संपर्क में आने से हु तथा एक युवक बागोर के निकट खाखियो का खेडा का है जो चेन्नई से आया है और एक युवक रायपुर के बोराणा गांव के समीप तालाब खेडा का है जो मुबंई फे आरा है ।
इन्हे मिलाकर अब भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 126 हो गई है । आज शाम 8 कोरोना वायरस पोजिटिव रोगियों के ठीक होकर घर विदा किया जाएगा लेकिन 8 वापस आ गए है ।