भीलवाड़ा – वक्फ बोर्ड चेयरमैन का मुस्लिम महापंचायत ने किया स्वागत ,3 सूत्री मांग पत्र दिया

liyaquat Ali
2 Min Read

Bhilwara News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी ) – राजस्थान वक्फ  बोर्ड के चेयरमैन राज्यमंत्री डॉ खानू खान बुधवाली (Rajasthan Waqf Board Chairman State Minister Dr Khanu Khan Budhwali)का आज भीलवाड़ा पहुंचने पर मुस्लिम महापंचायत (Muslim Mahapanchayat) ने सर्किट हाउस में उनका भव्य स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर महापंचायत की ओर से उन्हें तीन सूत्री मांग पत्र भी दिया गया .

जिसमें महापंचायत ने मांग  की है कि जिलेभर की मस्जिद मदरसे की जायदाद के राज्य सरकार से रियायती दर पर पट्टे जारी करवाए जाएं और जिले के प्रमुख इदारों एवं मुस्लिम संस्थाओं में कई वर्षों से चुनाव नहीं हुए उन संस्थाओं में चुनाव करवाए जाएं और लंबे समय से काबीज लोगों के पिछले 10 सालों के हिसाब किताब की जांच के लिए जांच कमेटी बनाई जाए .

तीसरी मांग में महापंचायत ने कलंदरी मस्जिद (Kalandari Mosque ) का मुद्दा उठाते हुए बताया कि कलंदरी मस्जिद को पुर की अंजुमन कमेटी (Anjuman Cometi) के दो पदाधिकारियों ने 65 लाख रुपए की सौदेबाजी के बाद उसे शहीद करवा दिया था जिसका प्रकरण अदालत में विचाराधीन है और कंपनी गवाहों को प्रलोभन देकर प्रकरण को प्रभावित करने के प्रयास में लगी है ऐसी परिस्थिति में दोबारा मस्जिद को शहीद किया जा सकता है.

इसलिए  वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी होने के कारण मस्जिद की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं इस अवसर पर महापंचायत के सदर हाजी रुस्तम अली शेख, नायब सदर एडवोकेट कालू खान सिलावट , प्रधान महासचिव शहजाद खान, कोषाध्यक्ष हाजी जब्बार सोलंकी, सचिव हारून रंगरेज , मोहम्मद सोहेल शेख सहित वरिष्ठ नेता मोहम्मद खान पठान मौजूद थे वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने मांग पत्र पर समुचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.