भीलवाड़ा सभापति समदानी पहुंची कोर्ट को शरण मे

liyaquat Ali
2 Min Read
सभापति ललिता समदानी

Bhilwara News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी) : भीलवाड़ा नगर परिषद (Bhilwara Municipal Council) की सभापति ललिता समदानी (Chairman Lalita Samdani) अपने खिलाफ कांग्रेस (Congress) को छोड़कर कुल 55 पार्षदो मे से 43 भाजपा (BJP) व निर्दलीय पार्षदो (Independent Councilors)द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव और उस पर जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट द्वारा 28 नवम्बर को मतदान का समय देने के बाद आज हाईकोर्ट की शरण लेते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव का खिलाफ रिट दायर की है ।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान नगर पालिका (सभापति एवं उप सभापति के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव) नियम 2017 के नियम (3) उप नियम (2) के अंतर्गत नगर परिषद भीलवाडा की सभापति श्रीमती ललिता समदानी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर विचार विमर्श हेतु 28 नवंबर को प्रातः 11 बजे नगर परिषद, भीलवाडा के सभा भवन में विशेष बैठक आमंत्रित की गई है।

जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने आदेश जारी कर विशेष बैठक की अध्यक्षता करने एवं नियमों के परिपे्रक्ष्य में अग्रिम में समुचित कार्यवाही संपादन हेतु जिला कलक्टर की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) राकेश कुमार को मनोनीत किया गया है। सूत्रोके अनुसार इस बैठक के बाद 3 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा

 

 

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.