भीलवाड़ा में सिन्धु सेना द्वारा गौ सेवा जारी

Firoz Usmani
1 Min Read

सेेवाधारी दादीयों ने रखे गौ ग्रास पात्र

Bhilwara News(मूलचन्द पेसवानी) –भीलवाड़ा में सिन्धी समाज के सेवा प्रकल्प सिन्धु सेना द्वारा अपने हाथ में ली गौ सेवा निरंतर जारी है। आज रविवार को शास्त्री नगर क्षेत्र में झूलेलाल मन्दिर की महिला सेवाधारी दादीयों लीलादेवी, कलादेवी, रुकमणी देवी, हरिदेवी, माया देवी, मोहिनी देवी, इंदु देवी एवं अन्य ने गौ ग्रास पात्रों की विधिवत पूजा अर्चना कर न्यू हाउंसिंग बोर्ड, कीर्ति नगर, नीलकंठ कॉलोनी में रखवाया।

सिन्धुसेना जिलाध्यक्ष किशोर लखवानी ने बताया कि गौ माता को सड़कों पर गंदगी में खाद्य सामग्री न खाने के उद्देश्य से पूरे शहर में यह गौ ग्रास पात्र रखवाये जा रहे है। मंदिर अध्य्क्ष राजकुमार टहलानी ने लोगों से पात्र में केवल गौ माता के खाने योग्य सामग्री डालने की अपील की।

कार्यक्रम में पूज्य झूलेलाल मंदिर शास्त्रीनगर के अध्यक्ष राजकुमार टहलानी, ललित लखवानी, नरेश खेराजानी, जगदीश सिन्धी, हरीश मानवानी, राजेश माखीजा, जितेंद्र मोटवानी, दीपेश दत्ता, नाका रामसिंघानी, महेश संगतानी, झामन दास जेसवानी, गोपाल दास लखवानी, प्रकाश लखवानी, राजकुमार निहालानी, दीपक मोतियानी, दयालदास देवानी, हेमनदास टहलानी, शीतल दास हरवानी, हिमेश लखवानी, भावेश लखवानी, दिव्यांश लखवानी सहित सभी गौ भक्त उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।