भीलवाड़ा में निकला पथ संचलन, सिंधी समाज ने की पुष्पवर्षा

liyaquat Ali
2 Min Read

Bhilwara news ( मूलचन्द पेसवानी ) – भीलवाड़ा में सुभाषचन्द्र बोस की जयंति के अवसर पर शास्त्री नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय से पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन बडला चैराहा, भीमगंज थाना, सूचना कैन्द्र चैराहा और गोल प्याऊ चैराहा होते हुए पुन विद्यालय पहुंचा। पथ संचलन के दौरान भारत माता व सुभाषचन्द्र बोस की झांकियों के साथ ही छात्र-छात्राऐं की वेशभुषा, लय और ताल ने लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान कई चैराहों पर पुष्पावर्षा करके उनका स्वागत भी किया गया। पथ संचलन में छात्रों के साथ ही छात्राओं ने भी पथ संचलन में हिस्सा लिया ।

विद्यालय के प्राचार्य अविनाश कुमार छीपा ने बताया कि इस पथ संचलन का मुख्य उद्देश्य सुभाषचन्द्र बोस के विचारों को आमजन तक पहुंचाना है। इस संचलन में 450 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिन्हे 30-30 की टोलियों में बनाकर छात्रों विवेकानन्द व सुभाष चन्द्र और छात्राओं को झांसी की रानी की वेशभुषाऐं पहनायी गयी।

सुभाष चंद्र बोस जयंती पर नेताजी को माल्यार्पण व पुष्पवर्षा-

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य पर सिन्धी समाज द्वारा आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस को मालापर्ण व आदर्श विद्या मंदिर द्वारा निकाले गये पथ संचलन पर सिंधुनगर स्थित हेमू कालानी सर्कल पर पुष्प वर्षा की गई। समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया कि सकल सिन्धी समाज द्वारा हेमू कालानी सर्कल पर नेताजी अमर रहे, वन्दे मातरम, भारत माता की जय जैसे उद्घोष से गुंजायमान हुआ। सभीने पथ संचलन पर पुष्प वर्षा की।

सेन्ट्रल पंचायत के अध्य्क्ष रमेश सभनानी, वीरूमल पुरसानी, तुलसीदास नथरानी,पार्षद कैलाश कृपलानी, पूर्व पार्षद जितेंद रंगलानी, ओम गुलाबानी, हरीश मानवानी, राजेश माखीजा, पार्षद हरीश सालवी,किशोर सोनी, महाराज चंदन शर्मा, नाका रामसिंगानी, परमानंद सोनी, टेकचंद टिकयानी, गिरीश गांधी, कन्हैयालाल देवानी, प्रकाश सामतानी, हरिकिशन टहलानी, अनिल मेलवानी, पवन ठाकुर, सतीश सोनी, मुकेश खोतानी, महेश सेवानी, रोहित नथरानी, मनोज सेन, दीपक पेशवानी, मनीष सबदानी आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.