भीलवाड़ा में कोरोना वायरस महामारी के बीच डॉ. सौम्या ने किया जटिल ऑपरेशन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । कोलोना वायरस (COVID-19)को लेकर मचे कोहराम और सकंट व भय के वातावरण के बीच स्थानीय रामस्नेही चिकित्सालय में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सौम्या सोमानी ने फूलिया कलां निवासी गर्भवती महिला जिसके बच्चेदानी में 20×15 cm की जटिल गिठान थी, ये मरीज़ पिछले 7 माह से लगातार डॉ सौम्या सोमानी से इलाज ले रही थी और गर्भावस्था के दौरान तकलीफ होने पर 4 बार अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ा था ।

आज मरीज़ का सीजेरियन आपरेशन किया गया एवं इसी ऑपरेशन के दौरान उक्त गिठान को भी निकाला गया, इस प्रकार एक ही आपरेशन से मरीज़ दो तरह से लाभान्वित हुआ।

डॉ. सौम्या सोमानी जो पूर्व में मुम्बई के प्रतिष्ठित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल एवं जयपुर के S.M.S. अस्पताल में कार्य कर चुकी हैं ने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन में मरीज़ को अत्यधिक रक्तस्राव रहने की रिस्क रहती है एवं कभी कभी बच्चेदानी को भी निकालना पड़ सकता है ।

डॉ. सौम्या ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह के ऑपरेशन किये गए थे लेकिन इतने बडे आकार की गिठान को सीजेरियन ऑपरेशन के साथ निकालना एक अद्भुत अनुभव के समान था । इस ऑपरेशन के दौरान एनेस्थेसिया के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विवेक गोयल एवं स्टाफ नरेन्द्र दाधीच का भी सराहनीय योगदान रहा ।

रामस्नेही चिकित्सालय के व्यवस्थापक ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान भी हमारे यहाँ समस्त सेवाएं सुचारू रूप से जारी है एवं मरीज़ों का पूर्णतया इलाज़ किया जा रहा है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम