भीलवाड़ा कलेक्टर राजेन्द्रभट्ट 27 को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से करेंगे जिले में कोविड-19 की समीक्षा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट

Bhilwara news । जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट जिले में नोबेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जिले में संचालित गतिविधियों की समीक्षा, त्वरित कार्यवाही तथा समाधान के संबंध में 27 अप्रैल को अपरान्ह 3:00 से 6:00 बजे तक उपखंड अधिकारियों तथा जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस आयोजित करेंगे।

वीडियो कांफ्रेंस में जिले में कोविड-19 संक्रमण से बचाव, नियंत्रण एवं सावधानी के क्रम में प्रदत्त निर्देश के अनुसार अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। जिले में लोक डाउन एवं सख्त निषेधाज्ञा के अनुरूप कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा भी की जाएगी। प्रत्येक उपखंड स्तर पर 200 बेड के क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थापना एवं उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में भी समीक्षा होगी।

वी सी में जिले अथवा उपखंड में स्थापित चेकपोस्ट के प्रभावी पर्यवेक्षण की समीक्षा तथा चेक पोस्ट के सुदृढ़ीकरण पर भी चर्चा होगी। उपभोक्ता सर्विस यथा खाद्य सामग्री, भोजन पैकेट, फल, सब्जी, दूध, उपभोक्ता सामग्री, आवश्यक वस्तुएं इत्यादि की उपलब्धता एवं डोर टू डोर वितरण व्यवस्था की समीक्षा के साथ-साथ निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों को भोजन पैकेट एवं शूखी खाद्य सामग्री वितरित किए जाने की कार्य योजना पर भी समीक्षा होगी।

वी सी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन सामग्री वितरण, उपखंड स्तर पर उपलब्ध संसाधन, मानव संसाधन के मद्देनजर प्लान ए एवं प्लान बी तथा अन्य बिंदुओं की समीक्षा की जाएगी।

वीडियो कांफ्रेंस में जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वार्ड रूम के प्रभारी, जिला रसद अधिकारी आयुक्त नगर परिषद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सचिव कृषि उपज मंडी सहित अभियान में लगे समस्त अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम