भीलवाड़ा के जैन मंदिर में सिद्धचक्र मंडल विधान शुरू

liyaquat Ali
1 Min Read

Bhilwara news मूलचन्द पेसवानी । भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर मेन सेक्टर के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सिद्धचक्र मंडल विधान आज शुरू हुआ। ट्रस्ट अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने बताया कि सुबह 7 बजे पार्श्वनाथ महिला मंडल द्वारा 108 रिद्धी मंत्रों से मुलनायक पार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक सभी श्रावको द्वारा किया गया। ध्वजारोहण शांतिदेवी , प्रदीप , दिलीप , प्रचीण , नवीन चौधरी परिवार ने किया । पांडाल का उदघाटन कमलादेवी , सरोजदेवी , रसीलीदेवी , जिनेन्द्र सुनीता पाटनी किया। सोधर्म इन्द्र बसंतीलालं – अंजना देवी , धनपति कुबेर पदम चंद – सुशीलादेवी सोनी , महायज्ञ नायक सुगनचन्द – भगवती देवी झांझरी पात्र बने। महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता पाटनी ने बताया कि घटयात्रा व श्रीजी की शोभायात्रा भी निकाली गई।

जिसमे सबसे आगे घोड़ो पर धर्मध्वजा ,एवम दिगम्बर जैन समाज की सभी महिलामण्डल सदस्याएं विभिन्न रंगों की ध्वज पताका,एवम चवर लेकर चल रही थी।पार्श्वनाथ भगवान के रथ के सारथी श्री प्रदीपजी,दीलिप जी,प्रवीन जी,नवीनजी चौधरी थे।वही भगवान के रथ पर चवर श्री मानकजी, अशोक,प्रवीण बड़जातिया,और राजेन्द्र सोरभ सहिल गंगवाल ने वारे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.