होली खेलने जा रहे अपने गांव,दर्दनाक हादसे में महिला और उसके दो बच्चों की मौत, तीन युवक घायल, ट्रक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार, कई पलटी खाकर गिरी खेत में

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur News / राजेन्द्र शर्मा जती । भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें मां सहित दो बच्चों की मौत हो गई। 6 लोग गाड़ी में सवार होकर बयाना के सिघान खेड़ा गांव जा रहे थे। तभी उच्चैन के नेकपुर पेट्रोल पंप के पास गाड़ी के सामने अचानक ट्रक आ गया और ट्रक ने ओवरटेक किया जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी असंतुलित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी पलटी खा कर खेतों में उतर गई।होली खेलने गांव जा रहे थे ।

woman and her two children died in a tragic accident in their village going to play Holi, three youths were injured

मृतक महिला राखी की ससुराल बयाना के सिघान खेड़ा में है राखी का पति दुर्ग सिंह भरतपुर में ब्लड बैंक में काम करता है। राखी अपने दोनों लड़कों संस्कार उम्र 8 साल और युवांश 2 साल के साथ अपनी ससुराल में होली खेलने जा रही थी। गाड़ी में राखी के देवर गोलू उम्र 20 साल, उत्तेश उम्र 20 साल, जय सिंह उम्र 18 साल भी मौजूद थे। अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और पलटी खाते हुए खेतों में जा गिरी जिसमें राखी और उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई।

woman and her two children died in a tragic accident in their village going to play Holi, three youths were injured

सामने से ट्रक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कारसभी लोग गांव जाते समय उच्चैन बयाना पेट्रोल पंप के पास नेकपुर पेट्रोल पंप पर गाड़ी के सामने अचानक एक ट्रक आ गया और ट्रक ने स्पीड में ओवरटेक किया। जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई, कार स्पीड में होने की वजह से पेड़ से टकराने के बाद कई पलटी खाकर खेतों में जा गिरी।

घटना को देख मौके से जा रहे लोग इकठ्ठे हो गए और तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को उच्चैन के अस्पताल पहुंचाया जहाँ से राखी, संस्कार और युवांश को मृत घोषित कर दिया। बाकी के तीन युवक गोलू, उत्तेश, जयसिंह घायल हो गए जिन्हें भरतपुर रैफर किया गया।

TAGGED:
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.