एचपीसीएल डिपो में डीजल भरते समय निकली आग की चिंगारी एक श्रमिक आया चपेट में जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर  /राजेन्द्र शर्मा जती।  राजस्थान के भरतपुर में मथुरा रोड पर स्थित एचपीसीएल डिपो (HPCL depot) में डीजल टैंकर में भरते समय टैंकर (filling diesel) में से निकली चिंगारी की चपेट में आने से काम कर रहा श्रमिक बुरी तरह से जल गया ।जिसे जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

While filling diesel in HPCL depot, a worker got caught in the spark of fire, admitted to District RBM Hospital

घायल हुए धर्मेंद्र सिंह के पिता लाखन बघेल ने बताया कि उनका बेटा करीब 4 साल से कॉन्टैक्टर के अंडर में एचपीसीएल डिपो में डीजल पेट्रोल टैंक में भरने का काम करता है अभी 18 फरवरी को उसकी शादी हुई थी और उसके बाद कल रविवार को कांटेक्ट ने फोन करके उसे काम के लिए बुलाया था जब एचपीसीएल डिपो पहुंचा तो वहां पर एक टैंकर खड़ा हुआ था।

[महाशिवरात्री कल , पंचग्रही विशेष योग, क्या करे और भूल कर भी यह न करें ,क्या जानें]

 

जिसमें डीजल भरने के आदेश हुए थे एचपीसीएल डिपो में कुआं से निकलने वाले पाइप लाइन के द्वारा टैंकर में डीजल भर रहा था उसी समय टैंकर में से एक चिंगारी निकली जिससे टैंकर के ऊपर खड़े हुए धर्मेंद्र उस चिंगारी में से निकली आग की चपेट में आ गया और टैंकर से जमीन पर गिर पड़ा।

इसके बाद डिपो में अफरा-तफरी मच गई और वहां पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने फायर सेफ्टी सिलेंडर से आग पर काबू पाया ।आनन-फानन में एचपीसीएल डिपो के कर्मचारियों ने गंभीर रूप से जले धर्मेंद्र को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं की गई है फिलहाल गंभीर रूप से जले हुए धर्मेंद्र सिंह का जिला आरबीएम अस्पताल में इलाज जारी है ।

TAGGED:
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.