महेश जोशी के कैबिनेट मंत्री बनने पर भरतपुर में खुशी की लहर

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर/राजेन्द्र शर्मा जती।भरतपुर में पुष्पवाटिका कॉलोनी में इंदिरा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा के निवास पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में डा.महेश जोशी के मंत्री बनने पर ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं उनके रिश्तेदारों ने खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयां बांटी एवं पटाखे चलाकर बधाइयां दी।

इस अवसर पर सभी सदस्यों में खुशी का माहौल था। सभी संगठनों ने डा.महेश जोशी के अलावा मंत्रिमंडल में भरतपुर से 4 मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उनके रिश्तेदार एडवोकेट ताराचंद शर्मा, भगवानस्वरूप शर्मा, सेवानिवृत्त अल्पसंख्यक अधिकारी रामेश्वरदयाल शर्मा, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्या नीरू शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, अर्चना शर्मा, इन्द्रा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा, प्रधानाध्यापक मुकेश शर्मा, बृजेश पांडे आदि मौजूद थे इसके अलावा  ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी ईश्वरीप्रसाद शर्मा विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य केदार पाराशर, श्री ब्राह्मण सभा कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. सुशील शर्मा, गायत्री परिवार के डॉ. गिरीश शर्मा, वैद्य लक्ष्मणप्रसाद तिवारी, एडवोकेट विशाल तिवारी, एडवोकेट दीपक मुद्गल, श्री ब्राह्मण सेवा समिति के सदस्य एवं कांग्रेसी नेता पंडित बनवारीलाल शर्मा, श्री ब्राह्मण सभा कार्यकारिणी सदस्य एवं कांग्रेसी नेता संजय लवानियां, समाजसेवी वेदप्रकाश वेदो, समाजसेवी धर्मेंद्र शर्मा, जयशंकर जूडो कराटे क्लब के पीयूष जयशंकर टाईगर, समाजसेवी राजेंद्र भारद्वाज, उद्योगपति जगदीश लवानियां, समाजसेवी देवेंद्रमोहन तिवारी, लक्ष्मीकांत शर्मा, बच्चूसिंह जघीना आदि अनेक सदस्य मौजूद थे। सभी अतिथियों का विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रधानाध्यापक मुकेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.